दिल्ली में कोरोना की आंख मिचौली, मामलों में थोड़ी कमी पर डरा रही 23% की पॉजिटिविटी रेट
Delhi Corona Update News: दिल्ली में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई है लेकिन पॉजिटिविटी रेट में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है जो चिंताजनक बात है। क्या कहते हैं ताजा आंकड़ें जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट.
दिल्ली में कोरोना की आंख मिचौली सामने आई है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली है लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23 फीसदी से ज्यादा हो गई है जो चिंता पैदा करने वाली बात है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 535 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक दिन पहले शुक्रवार को कोरोना के 733 नए मामले सामने आए थे जो बीते सात महीने में सबसे ज्यादा थे। दिल्ली में शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 19.93 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में बुधवार को 26.54 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई थी, जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी।
दिल्ली में बुधवार को 509 केस सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में शनिवार को कुल 535 नए कोरोना संक्रमित मिले। अच्छी बात यह रही कि एक भी कोरोना संक्रमित की पिछले 24 घंटे में जान नहीं गई। शुक्रवार को 700 से ज्यादा मरीज सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना के 2232 सक्रिय मरीज हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को कोरोना को 535 नए मामले सामने आए। वही 634 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ मान लिया गया है।
शनिवार को 2321 लोगों की कोरोना की जांच हुई जिसमें 23.05 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20,13,938 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 2,321 नमूनों की जांच हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज में से 1570 होम आइसोलेशन में जबकि 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 12 वेंटीलेटर पर, 60 आईसीयू में और 43 ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया XBB.1.16 वैरिएंट मामलों में बढ़ोतरी कर सकता है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और टीकों की बूस्टर डोज जरूर लगवानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 30 मार्च को कोरोना के 295 मामले दर्ज किए गए थे। उस समय पॉजिटिविटी रेट 12.48 फीसदी पाई गई थी। कोरोना ने दिल्ली में शुक्रवार तक आते-आते तेज रफ्तार पकड़ ली थी। दिल्ली में शुक्रवार को 19.93 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ कोरोना के 733 नए केस दर्ज किए गए थे। बीते सात महीनों में पहली बार दिल्ली में 733 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में बीते 30 मार्च से 6 अप्रैल के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 3,069 केस दर्ज किए जा चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,536 हो गई है।