Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi corona news 1634 covid cases in delhi and 3 deaths and big jumps in positivity rate

दिल्ली में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, 3 की मौत, सामने आए 1,634 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के 1,634 नए मामले आए हैं जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में 29.68 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है।

Krishna Bihari Singh हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 April 2023 11:58 PM
share Share

दिल्ली में कोरोना की डराने वाली रफ्तार सामने आई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,634 नए मामले सामने आए हैं जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई है। दिल्ली में संक्रमण दर में उछाल बना हुआ है। यह मौजूदा वक्त में 29.68 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इन नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20,23,227 हो गया है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में तीन संक्रमितों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,563 हो गई है।

दिल्ली में मुंबई से दोगुना कोरोना के सक्रिय मरीज
दिल्ली में मुंबई से दोगुना से भी ज्यादा मामले सक्रिय हैं। दिल्ली में 15 अप्रैल तक कोरोना के 4631 सक्रिय मरीज थे, वहीं मुंबई में यह संख्या 1702 थी। जबकि कोरोना संक्रमण दर में कई गुना अधिक की वृद्धि देखी गई है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1,396 मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण की दर 31 प्रतिशत को पार कर गई थी। पिछले साल 14 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 30.6 फीसदी थी।

होम आइसोलेशन में चार गुना मरीज बढ़े
15 अप्रैल को जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार मुंबई में 1765 लोगों की जांच की गई, जिसमें 266 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि दिल्ली में 4376 लोगों की जांच में 1396 कोरोना संक्रमित मिले। दिल्ली में बीते 15 दिनों में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या चार गुना से ज्यादा बढ़ी है। जबकि सक्रिय मरीजों में भी करीब चार गुना की वृद्धि देखने को मिली है।

तीन गुना से अधिक तेजी से बढ़े सक्रिय मरीज
एक अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1216 थी जो 15 अप्रैल तक बढ़कर 4631 हो गई। होम आइसोलेशन में एक अप्रैल को 717 मरीज थे। 15 अप्रैल तक इनकी संख्या बढ़कर 2977 हो गई। हालांकि विशेषज्ञों की माने तो मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। होम आइसोलेशन में मरीज 4-5 दिन के अंदर ठीक भी हो रहे हैं।

एम्स में ऑक्सीजन के चार बेड खाली
दिल्ली कोरोना ऐप से मिली जानकारी के अनुसार एम्स दिल्ली में कोविड-19 के 21 ऑक्सीजन बेड में से 17 भरे हुए हैं जबकि चार खाली हैं। इसके अलावा सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में छह में से चार बेड, पंचकुइयां रोड के दिल्ली हर्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में आठ में से चार बेड खाली थे।

देश में 10,093 नए मामले
गौर करने वाली बात यह भी कि दिल्ली ही नहीं देश के बाकी हिस्सों में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है। देश में रविवार को कोविड-19 से 23 संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,114 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 5.61 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक दर 4.78 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,18,115 हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें