दिल्ली में हर 4 सैंपल में एक मिल रहा कोरोना पॉजिटिव, 484 नए केस, 3 मौतें; संक्रमण दर में भारी उछाल
Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना ने डरावने तेवर अख्तियार कर लिए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है जबकि 484 नए केस सामने आए हैं।
दिल्ली में कोरोना अब डराने लगा है। कोविड संक्रमण से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 484 नए मामले सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 26.58 फीसद पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि मतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर चार सैंपल में से एक जांच में कोररोना संक्रमित पाया जा रहा है।
हालांकि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीते 24 घंटे के दौरान हुई तीन मौतों की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था। ताजा मामलों के साथ, दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20,15,121 हो गया है। यही नहीं दिल्ली में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,543 हो गई है। इससे पहले दिल्ली में रविवार को 21.15 फीसदी की संक्रमण दर के साथ कोरोना के 699 मामले दर्ज किए गए थे जबकि चार मरीजों की मौत हो गई थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शहर के समर्पित कोविड अस्पतालों में 7,940 बेड्स में से 151 भर चुके हैं, जबकि 1,715 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। मौजूदा वक्त में दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 2,338 है। कोरोना मरीजों की संख्या और उच्च संक्रमण दर को देखते हुए दिल्ली के सरकारी अस्पतालों ने मंगलवार को तैयारियों को परखने का फैसला लिया है। दिल्ली के अस्पतालों में मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी ऐसे वक्त में दर्ज की गई है जब देश में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 35,199 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।