Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: Boy dumped after accident dies in vivek vihar 2 arrested and 1 detained

दिल्ली : हादसे के बाद पुलिस के डर से सड़क पर फेंके गए लड़के की मौत, 1 नाबालिग सहित 3 पकड़े

पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर नितेश के नाबालिग दोस्त समेत पवन व बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक नितेश गुप्ता जे-ब्लॉक सुंदर नगरी में रहता था।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Tue, 14 March 2023 02:33 PM
share Share

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में नितेश मौत मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि नितेश ऑटो पलटने से ही घायल हुआ था। हादसे के बाद उसके दोस्त पुलिस कार्रवाई के डर से घायल नितेश को अस्पताल ले जाने के बजाय विवेक विहार के करीब कस्तूरबा नगर अंडरपास के पास फेंक कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर नितेश के नाबालिग दोस्त समेत पवन व बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक नितेश गुप्ता जे-ब्लॉक सुंदर नगरी में रहता था।

पुलिस ने कहा कि घटना 7 और 8 मार्च की दरम्यानी रात को हुई थी। ऑटो रिक्शा पलटने के बाद तीन दोस्तों ने अपने एक घायल दोस्त को विवेक विहार इलाके में एक अंडरपास के करीब फेंक दिया था, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑटो-रिक्शा तीन आरोपियों में से एक का था और हादसे के बाद उन्हें इस बात का डर था कि अगर वो नीतेश को अस्पताल ले गए तो पुलिस कार्रवाई में फंस सकते हैं, इससे बचने के लिए ही उन्होंने दोस्त को सड़क पर ही फेंक दिया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें