Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi borders to noida and ghaziabad are sealed amid UP lockdown

यूपी लॉकडाउन : दिल्ली से लगे नोएडा व गाजियाबाद के सारे बॉर्डर सील, जरूरी सेवा वाले लोगों पर रोक नहीं

दिल्ली-गाजियाबाद और दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक सील हो गए हैं। दिल्ली से अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार, गाजीपुर, कालिंदी कुंज, मयूर विहार, सभापुर, लोनी, सीमापुरी समेत प्रत्येक बॉर्डर...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली।Sat, 11 July 2020 06:37 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-गाजियाबाद और दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक सील हो गए हैं। दिल्ली से अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार, गाजीपुर, कालिंदी कुंज, मयूर विहार, सभापुर, लोनी, सीमापुरी समेत प्रत्येक बॉर्डर पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

इन बॉर्डरों पर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं में लगे लोग व वाहनों को आवाजाही की अनुमति रहेगी। इसके अलावा वह लोग और वाहन जिनके पास अनुमति पास है आवाजाही कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक यूपी से आवाजाही करने वाले लोगों व वाहनों की बॉर्डर पर जांच की जाएगी। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों व लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी।

— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020

तीन लाख वाहनों की आवाजाही
यूपी बॉर्डर से दिल्ली में रोजाना करीब तीन लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। नोएडा- गाजियाबाद के बॉर्डर सील होने से दिल्ली नौकरी करने आने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। इसके अलावा बंदी के बीच पहले से तय शादी-समारोह आदि जरूरी कामों से दिल्ली-यूपी आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

अहम बातें
- आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों, कोरोना योद्धाओं, स्वच्छताकर्मियों व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं
- आवश्यक वस्तुओं को आपूर्ति जारी रहेगी
- मालवाहक वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं
- राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर परिवहन जारी रहेगा
- रेलयात्रियों व हवाईयात्रियों के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं

अगला लेखऐप पर पढ़ें