Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi borders open but people are not getting entry in Noida and Ghaziabad heavy traffic at DND

दिल्ली के बॉर्डर खुले लेकिन नोएडा और गाजियाबाद में नहीं मिल रही एंट्री

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सारे बॉर्डरों आज से खोल दिए गए हैं। अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा, हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद बॉर्डर से लोगों को दिल्ली जाने में कोई परेशानी...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली।Mon, 8 June 2020 11:21 AM
share Share

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सारे बॉर्डरों आज से खोल दिए गए हैं। अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा, हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद बॉर्डर से लोगों को दिल्ली जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। हालांकि दिल्लीवालों को अभी भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नोएडा और गाजियाबाद में आने-जाने के लिए दिल्लीवालों को अब भी पास की जरूरत है। अनिवार्य सेवा से जुड़े लोग पास दिखाकर ही आने दिया जा रहा है। वहीं, केंद्र और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को यूपी आने के लिए आईडी भी दिखाना होगा। डीएनडी पर भी दिल्ली से नोएडा आ रहे लोगों को बिना परमिशन के एंट्री नहीं दी जा रही है, जिसके बाद वहां पर भारी जाम लग गया है। सोमवार को डीएनडी पर कई किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। 

— ANI (@ANI) June 8, 2020

दिल्ली से नोएडा आ रहे एक व्यक्ति ने बताया कि नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर आज भारी ट्रैफिक जाम लगा है। उन्होंने कहा कि मैं पालम (दिल्ली) से आ रहा हूं और नोएडा सेक्टर-62 जाना है। 28 तारीख से ऑफिस जा रहा हूं तब तो किसी ने नहीं रोका। आज इन्होंने पास मांगा है। पास नहीं है तो हमें वापिस भेज दिया।

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने रविवार को घोषणा कर दी थी कि उनकी सीमाओं को अगली दिशानिर्देशों तक सील किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के साथ गाजियाबाद की सीमा खोलने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। पिछले नियम लागू रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें