Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi BJP leaders show bangles and clang utensils protest against AAP government

चूड़ी दिखाई और थाली बजाया, 3 छात्रों की मौत पर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन; BJP बोली- ये हत्या है

Old Rajinder Nagar incident : इन महिलाओं के हाथ में चूड़ियां और थालियां थीं। यह महिलाएं चूड़िया दिखाकर और थालियां बजाकर दिल्ली सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही थीं।  AAP दफ्तर के सामने प्रदर्शन हुआ।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 12:29 PM
share Share

Old Rajinder Nagar incident : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। दिल्ली सरकार के खिलाफ रविवार को एक तरफ जहां छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था तो वहीं सोमवार को दिल्ली बीजेपी की महिला नेताओं ने भी सड़क पर उतरकर अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन महिलाओं के हाथ में चूड़ियां और थालियां थीं। यह महिलाएं चूड़िया दिखाकर और थालियां बजाकर दिल्ली सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही थीं। 

आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने बीजेपी नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है। दिल्ली से बीजेपी के सांसद योगेंद्र चंडोलिया ने कहा कि ये सभी हत्याएं हैं और दिल्ली सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। जब से अरविंद केजरीवाल जेल गए हैं तब ही से आम आदमी पार्टी का नियंत्रण किसी के हाथ में नहीं है। वो हमेशा दिल्ली के उप राज्यपाल पर निशाना साधते रहते हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग और PWD जैसी एजेंसियां दिल्ली सरकार के अंतर्गत ही आती हैं।

जारी है छात्रों का प्रदर्शन

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन विद्यार्थियों की मौत को लेकर सिविल सेवा अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करोल बाग इलाके में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी शनिवार को हुई इस घटना में जान गंवाने वाले विद्यार्थियों के लिए न्याय की मांग करते हुए राव आईएएस स्टडी सर्किल के बाहर इकट्ठा हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्धसैन्य बलों और पुलिस को तैनात किया है।' छात्रों ने रविवार को भी बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया था। उन्होंने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास पूसा रोड के दोनों मार्गों को अवरुद्ध कर दिया था।

अब तक कितने लोग हुए गिरफ्तार

इधर तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत होने के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए लोगों में बेसमेंट का मालिक भी शामिल है। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। दिल्ली पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इमारत की प्रत्येक मंजिल का मालिक अलग-अलग व्यक्ति है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें