पुलिस ने खींचा हाथ और धड़ाम से गिरे बीजेपी अध्यक्ष, राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली में बवाल; वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा है कि इसके बाद भी लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो रही है। इसके बाद पुलिस वीरेंद्र सचदेवा और कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों को एक बस में बैठा लेती है। जमकर नारेबाजी हुई है।
देश की संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में बीजेपी के नेता लगातार राहुल गांधी के बयान का विरोध सड़कों पर उतरकर कर रहे हैं। बुधवार को भी बीजेपी नेता और पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के खिलाफ आवाज बुलंद करते नजर आए। इस प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह देखा जा सकता है कि जब भीड़ के बीच पुलिस दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा का हाथ खींचती है तो वो धड़ाम से गिर पड़ते हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रदर्शन के दौरान वीरेंद्र सचदेवा और तेजस्वी सूर्या किसी ऊंचे स्थान पर खड़े हैं। इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा है और पुलिस भी मौजूद है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस किसी तरह प्रदर्शनकारियों को काबू करने में जुटी है। इसी दौरान जब भीड़ के बीच ऊंचे स्थान पर खड़े वीरेंद्र सचदेवा का हाथ पुलिस खींचती है तो वो धड़ाम से गिर पड़ते हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि इसके बाद भी लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो रही है। इसके बाद पुलिस वीरेंद्र सचदेवा और कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों को एक बस में बैठा लेती है। प्रदर्शनकारी लगातार इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
प्रदर्शनकारी जैसलमेर हाउस के पास एकत्र हुए और उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते हुए अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की। लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने भाजपा पर हिंसा करने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया था जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सत्ता पक्ष ने भारी विरोध किया था।
प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'राहुल गांधी ने जिस तरह से पूरे हिंदू समाज को अपमानित करने का काम किया है। वो बार-बार ऐसा करते हैं। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी ने भगवा आतंकवाद की बात कही है। विदेश में भी ऐसी ताकतें हैं जो हिंदू समाज को इसी तरह बदनाम करने में जुटी हैं। राहुल गांधी हिंदू समाज को हिंसक कहते हैं।'
इस प्रदर्शन में शामिल बांसुरी स्वराज ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में झूठ बोला है। उनका हिंदू-विरोधी और सनातन विरोधी चेहरा सामने आ गया है। वो कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं जबकि हिंदू वसुधैव कुटुम्बकम पर विश्वास करते हैं। वो मानते हैं कि पूरे देश एक परिवार है। हिंदू सभी के लिए शांति की कामना करते हैं। हिंदू बर्दाश्त करते हैं और राहुल गांधी इसका फायदा उठा रहे हैं। जब वो वोट बैंक की राजनीति करते हैं तब वो जनेऊ पहनते हैं और रुद्राभिषेक करते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि वो हिंदू-विरोधी हैं।