Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi 87 Year Old Rape Sweeper Arrested Within 16 Hours

दिल्ली: 87 साल की बुजुर्ग महिला से रेप, 30 साल का स्वीपर गिरफ्तार, CCTV फुटेज से ऐसे हुई पहचान

राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज घटना के आरोपी 30 वर्षीय स्पीकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक चोरी का विरोध करने पर आरोपी...

Swati Kumari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्ली Tue, 15 Feb 2022 07:43 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज घटना के आरोपी 30 वर्षीय स्पीकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक चोरी का विरोध करने पर आरोपी ने दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। रेंज के प्रमुख एडिशनल सीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि अंकित नाम के इस आरोपी के कब्जे से महिला के घर से चुराया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है। 

20 टीमों ने 20 सीसीटीवी की जांच से दबोचा
स्वीप का काम करने वाले आरोपी का सुराग सौ पुलिसर्मियों की 20 टीमों द्वारा आसपास के इलाके में लगे 57 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद लगा। दरअसल मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस 20 टीमों को जांच में लगाया गया। इन टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इसमें दिखाई देने वाले करीब 35 संदिग्धों से पूछताछ की और उनके ठिकानों की जांच-पड़ताल की तो इस दौरान आरोपी अंकित को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसके पास से जब बुजुर्ग महिला के घर से चुराया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

इलाके में घूमता रहता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नशे का आदी है। उसकी मां सरकारी सफाई कर्मचारी है। वह अपनी मां के साथ ही वह काम करता है। काम के सिलसिले में ही उसका इलाके में आना-जाना होता-रहता था। पूछताछ में उसने यह खुलासा किया कि नशे की लत पूरी करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। लिहाजा वह चोरी करने के इरादे से महिला के घर में घु़स गया। लेकिन उसने जब वहां से मोबाइल उठाया तो बुजुर्ग महिला ने शोर मचाकर विरोध करने की कोशिश की। इसपर आरोपी ने महिला के साथ पहले मारपीट की फिर दुष्कर्म किया। 

करीब एक घंटे तक रहा बुजुर्ग के घर 
पुलिस की मानें तो आरोपी अंकित पीड़ित महिला के घर में वारदात के दौरान करीब एक घंटे तक रहा और वह बार बार बार बालकनी में जाकर देखता भी रहा कि कहीं कोई घर में आ तो नहीं रहा है। बहरहाल उसके निकल जाने के बाद जब बुजुर्ग महिला की बेटी घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनकी मां के शरीर पर जख्म थे। बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी से आपबीती बताई लेकिन लोकलाज के डर से उनकी बेटी ने दुष्कर्म की बात पहले दिन रविवार को पुलिस से छिपा ली। हालांकि एक बाद सोमवार को फिर पीड़ित परिवार ने हिम्मत जुटाई और पूरी बात पुलिस के सामने रख दी। इसके बाद पुलिस के पैरों तले जमीन सरक गई। कई टीमों को जांच में लगाया गया और सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आखिरकार आरोपी तक  पुलिस पहुंच गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें