Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: 32 year old woman raped on point of knife who came for job

दिल्ली: नौकरी के लिए आई महिला से चाकू की नोंक पर रेप, बुजुर्ग गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के राजेंद्र प्लेस इलाके में नौकरी के लिए आई महिला से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी की धारा...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली Mon, 14 March 2022 05:53 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के राजेंद्र प्लेस इलाके में नौकरी के लिए आई महिला से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी की धारा में एफआईआर दर्ज कर रविवार को बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय पीड़िता परिवार सहित पुलिस प्रह्लादपुर इलाके में रहती है। वह नोएडा स्थित निजी कम्पनी में कार्यरत करती है। पीड़िता ने बताया कि करीब छह पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी मुलाकात 64 वर्षीय संदीप मित्तल से हुई थी। संदीप ने खुद को शेयर मार्केट में निवेश से जुड़ी कंपनी का सीईओ बताया था। चूंकि पीड़िता भी शेयर मार्केट में अपना करियर बनाने की इच्छुक थी। इसलिए शुक्रवार को आरोपी ने उसे राजेंद्र प्लेस स्थित अपने आफिस में बुलाया।

आरोप है कि आफिस में चाकू की नोक पर बुजुर्ग ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। जब किसी तरह से पीड़िता आफिस से बाहर निकली तो उसने सौ नम्बर पर फोन कर राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी। फिलहाल मेडिकल एवं बयान के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि को कब्जे में ले लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें