Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi: 268 new covid-19 cases reported in last 24 hours 421 patient get discharged

दिल्ली: कोरोना के 268 नए मामले आए सामने, 421 लोग हुए स्वस्थ

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 268 नए मरीज मिले, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 421 रही। कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।

Shivendra Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 May 2022 07:58 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 268 नए मरीज मिले, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 421 रही। कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। सोमवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के कुल 19,03,822 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 18,75,802 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 4.96 फीसदी है। साथ ही 26201 लोगों की मौत हो गई, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1819 हो गई है।

बीते 24 घंटे में 9976 लोगों की जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर से 8548 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1428 लोगों की जांच हुई।कोरोना संक्रमण की जांच दर 2.69 फीसदी दर्ज की गई। कोरोना को लेकर अब तक 38373595 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 1447 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 122 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। जिसमें 18 संदिग्ध मरीज है। 

केयर सेंटर में एक भी मरीज नहीं
कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या 41 है। आईसीयू में 31 मरीज और वेंटिलेटर पर चार मरीज उपचार के लिए भर्ती है। अलग-अलग अस्पतालों में 9459 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 638 हो गई।

चार हजार से अधिक लगी वैक्सीन डोज
बीते 24 घंटे में 4892 कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लगाई गईं। इनमें पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 335 और दूसरी डोज वालों की संख्या 1327  रही। जबकि 3230  ने बीते 24 घंटे में एहतियाती खुराक ली। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें