Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi : 2 dead and many injured after truck runs over footpath in Kashmiri Gate

दिल्ली : कश्मीरी गेट के पास ट्रक ने दोपहिया वाहन में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद एक ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया...

Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Wed, 31 March 2021 12:32 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद एक ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक की पहचान दिल्ली के मटिया महल इलाके के रहने वाले वहराम खान के तौर पर की गई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना निगम बोध घाट के पास हुई। ट्रक शास्त्री पार्क की ओर से आ रहा था और वह दोपहिया वाहन से भिड़ंत के बाद फुटपाथ पर चढ़ गया, जहां कुछ लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

— ANI (@ANI) March 31, 2021

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अतीक अहमद नेहरू विहार इलाके का रहने वाला है और घटनास्थल के नजदीक मौजूद पुलिस के गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें