जाम के झाम में फंसी दिल्ली, सरोजिनी नगर मार्केट को जोड़ने वाले 17 रास्ते बंद
दिल्ली इन दिनों जगह-जगह पर जाम के झाम से जूझती दिख रही है। सड़कों की मरम्मत और निर्माणाधीन कार्यों के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली इन दिनों जगह-जगह पर जाम के झाम से जूझती दिख रही है। सड़कों की मरम्मत और निर्माणाधीन कार्यों के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल दिल्ली के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक सरोजिनी नगर देखा जा सकता है।
तमाम शिकायतों और बैठकों के बाद भी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि बैठकों में चर्चा होती है और सहमति बनती है, लेकिन उसके आगे कुछ नहीं। लंबे समय से बाजार को जोड़ने वाले 17 रास्ते बंद हैं, जिससे बाजार आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है।
ट्रैफिक पुलिस, एनडीएमसी और एनबीसीसी से कई दौर की वार्ता होने के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकाला है। ऐसे में वीकेंड के दिनों में बाजार में जाना किसी मुसीबत से कम नहीं है।
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) की तरफ से बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आवासीय और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की सुविधा भी होगी। निर्माण के चलते बाजार को जोड़ने वाले 17 रास्ते बंद हैं, जिसके चलते लोगों को घूम कर आना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।