Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi 12 year old boy dies due to drowning in swimming pool in private school Narela
दिल्ली में प्राइवेट स्कूल के स्विमिंग पूल में डूब कर 12 साल के छात्र की मौत, केस दर्ज
12 साल के इस छात्र की स्कूल के स्विमिंग पूल में डूब कर मौत होने के बाद से हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 June 2023 09:38 PM
दिल्ली के नरेला में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बड़ा हादसा हो गया है। यहां प्राइवेट स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत हो गई है। 12 साल के इस छात्र की स्कूल के स्विमिंग पूल में डूब कर मौत होने के बाद से हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बाहरी दिल्ली के नरेला में कस्तूरीराम इंटरनेशनल स्कूल बने स्विमिंग पूल में यह हादसा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां कोई बी ट्रेनर मौजूद नहीं था।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।