Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Dead body of a girl found in an OYO room Faridabad brother said she was harassed and murder

फरीदाबाद में OYO रूम में मिली युवती की लाश, भाई बोला- बहन को प्रताड़ित करता था, हत्या हुई

लड़की के भाई राजीव ने आरोप लगाया कि नोएडा का रहने वाला युवक संजीव उसे इस होटल में लेकर आया था जो उनकी बहन को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था। उसने अपनी बहन की हत्या किए जाने की आशंका जताई।

Nishant Nandan भाषा, फरीदाबादTue, 26 Dec 2023 05:15 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में मायरा होटल स्थित OYO रूम में एक 24 वर्षीय युवती की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। युवती सोमवार रात को किसी व्यक्ति के साथ होटल आई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस प्रवक्ता ने मृतका के भाई राजीव से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि मृतका पूनम शादीशुदा थी और परिजनों को नहीं पता कि वह इस होटल में कैसे पहुंची। 

राजीव ने आरोप लगाया कि नोएडा का रहने वाला युवक संजीव उसे इस होटल में लेकर आया था जो उनकी बहन को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था। उसने अपनी बहन की हत्या किए जाने की आशंका जताई।
इस मामले में थाना सूरजकुंड प्रभारी ने बताया कि पुलिस को युवती का शव बैड पर पड़ा हुआ मिला था और पंखे से चुन्नी बंधी हुई थी।  उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों की  शिकायत दर्ज कर ली गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि युवती के साथ आए युवक संजीव को हिरासत में ले लिया गया है।
     

अगला लेखऐप पर पढ़ें