Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dda housing scheme 2024 flat will be available in 15 20 lakhs know when new scheme come

दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 15-20 लाख में मिलेगा DDA फ्लैट; कब आएगी नई स्कीम

DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। डीडीए 15-20 लाख रुपए में वन बीएचके फ्लैट देने वाला है। इसे लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने रणनीति बनाई है।

Sneha Baluni राहुल मानव, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 06:05 AM
share Share

राजधानी दिल्ली में नागरिकों को किफायती दरों पर फ्लैट उपलब्ध होंगे। 15 से 20 लाख रुपये के वन-बीएचके फ्लैट, खरीदारों को मिलेंगे। इस संबंध में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रणनीति बनाई है। डीडीए नई आवासीय योजना के तहत सभी लोगों के लिए इन दरों पर फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। अभी तक 11 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए एक कमरे के फ्लैट को आवासीय योजना में शामिल किया जाता था, लेकिन अब डीडीए ने फैसला किया है कि कम और किफायती दरों पर सभी लोगों के लिए फ्लैटों की बुकिंग शुरू की जाएगी। नरेला समेत अन्य जगहों पर ईडब्ल्यूएस फ्लैट खाली पड़े हैं, इसलिए डीडीए ने नई आवासीय योजना में सभी लोगों को शामिल करने की नीति बनाई है। इसके लिए डीडीए के आवासीय विभाग की तरफ से लगातार बैठकें भी हो रही हैं।

‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना जारी 

अधिकारियों ने बताया कि अगले एक माह में नई आवासीय योजना लाई जाएगी। इसके अंतर्गत 500 से अधिक फ्लैटों के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू करने की नीति तैयार हो रही है। अंतिम कीमतें आवासीय योजना के शुरू होने के बाद उपलब्ध होगी। अभी डीडीए की पहले आओ पहले पाओ के तहत आवासीय योजना जारी है। इसमें वन-बीएचके, टू-बीएचके और थ्री-बीएचके के एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों की बुकिंग डीडीए की वेबसाइट में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त वर्ष के अंत में दिवाली के आसपास भी एक और आवासीय योजना को निकालेंगे।

निवेश के लिए भी बुक करा सकते हैं

अधिकारियों ने बताया कि छोटे व्यापारी, कारोबारी, मध्यम आय वर्ग के लोग निवेश के तौर पर भी इन फ्लैटों को बुक करा सकते हैं। फ्लैटों की कीमतों को कम दरों पर लोगों को उपलब्ध कराने के लिए डीडीए की रियल एस्टेट विशेषज्ञों के साथ भी बैठकें हो रही हैं। इसे लेकर अधिकारियों ने कहा है कि एनसीआर में फ्लैटों के रेट का तुलनात्मक विश्लेषण कर रहे हैं, जिससे दिल्ली में विभिन्न जगहों पर बनाए गए डीडीए फ्लैटों को एक सीमित कीमत पर सभी लोगों को उपलब्ध कराया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें