Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dda flat booking news technical glitch in e auction of flats in delhi what is latest update

दिल्ली में फ्लैटों की ई-नीलामी में आई तकनीकी खामी, बुकिंग में परेशानी, क्या है ताजा अपडेट?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की वेबसाइट में शनिवार को लग्जरी फ्लैटों की ई-नीलामी के दौरान आवेदनकर्ताओं को वेबसाइट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्या है ताजा अपडेट इस रिपोर्ट में जानें...

Krishna Bihari Singh राहुल मानव, नई दिल्लीSun, 7 Jan 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की वेबसाइट में शनिवार को लग्जरी फ्लैटों की ई-नीलामी की प्रक्रिया जारी रही। इस दौरान आवेदनकर्ताओं को वेबसाइट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वेबसाइट में एचआईजी फ्लैटों की बोली लगाने में आवेदनकर्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ा। कई लोग काफी देर तक जूझते रहे। एचआईजी फ्लैटों की ई-नीलामी सुबह 11 बजे शुरू हुई। इसके बाद कई आवेदनकर्ताओं ने बताया कि उन्हें फ्लैट की नीलामी और बुक करने की प्रक्रिया में दिक्कतें आईं। इसके बाद डीडीए प्रशासन ने शनिवार को शाम 4 बजे बोली लगाने वाले लोगों को स्पष्टीकरण जारी किया। 

आवेदनकर्ताओं ने एचआईजी फ्लैटों की बोली लगाई
इसमें डीडीए प्रशासन ने कहा कि एचआईजी फ्लैटों की ई-नीलामी प्रक्रिया 11 बजे शुरू होते हुए 1 बजे के दौरान जारी होनी थी। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण इसमें दिक्कतें हुईं। अब दोबारा बोली शाम 6 बजे से 15 मिनट की अवधि के लिए शुरू होगी। जिसे 5 मिनट के लिए और बढ़ाया जाएगा। इसके बाद आवेदनकर्ताओं ने एचआईजी फ्लैटों की बोली लगाई। डीडीए के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को सौ से अधिक फ्लैटों के लिए आवेदनकर्ताओं ने ई-नीलामी में बोली लगातार फ्लैटों को बुक कराया। 

कुल 274 आरामदायक फ्लैट बुक
इससे पहले शुक्रवार को हुई ई-नीलामी में कुल 274 आरामदायक फ्लैटों को आवेदनकर्ताओं ने बुक कराया। जिसमें 129 एमआईजी फ्लैटों को, 138 सुपर एचआईजी फ्लैटों को और 7 पेंटहाउस को आवेदनकर्ताओं ने ई-नीलामी में बुक कराया है।

5.71 करोड़ रुपये की पेंटहाउस अधिकतम बोली लगाई
डीडीए के अधिकारियों के अनुसार द्वारका सेक्टर-19बी में पेंटहाउस और सुपर एचआईजी फ्लैटों की बेस कीमत से कई ज्यादा रकम में आवेदनकर्ताओं ने ई-नीलामी में फ्लैटों को बुक कराया है। इसके तहत अब तक ई-नीलामी में पेंटहाउस की अधिकतम बोली रकम 5.76 करोड़ रुपये से अधिक लगाई गई। साथ ही इसी सेक्टर में सुपर एचआईजी की अधिकतम बोली रकम 4.52 करोड़ रुपये से अधिक लगाई गई। इसके अलावा द्वारका सेक्टर 14 में एम आई जी फ्लैट की अधितकम बोली 1.71 करोड़ रुपये से अधिक लगाई गई है।

कई फ्लैटों के लिए ई-नीलामी दोबारा होगी
डीडीए के अधिकारियों के अनुसार कई फ्लैटों के लिए दोबारा से एक निर्धारित तिथि में ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में उचित फैसला लेने के बाद आवेदनकर्ताओं को डीडीए वेबसाइट व सोशल मीडिया के जरिए सूचना दी जाएगी। लोग डीडीए के कॉल सेंटर के नंबर 1800110332 पर कॉल करके फ्लैटों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

फ्लैटों की इतनी है कीमतें
डीडीए ने विभिन्न जगहों पर आरामदायक यानी लग्जरी फ्लैटों की आवासीय योजना में शामिल किया है। इसके तहत कई फ्लैटों के लिए एक बेस कीमत भी तय की है। जिसमें द्वारका सेक्टर-19 बी में 14 पेंटहाउस हैं। इनकी कीमत 5.01 करोड़ रुपये है। इसी सेक्टर में 170 सुपर एचआईजी फ्लैट भी मौजूद हैं। इनकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये है। द्वारका सेक्टर-19 बी में 946 एमआईजी फ्लैट हैं। इनकी कीमत 2.02 करोड़ से 2.19 करोड़ रुपये है। साथ ही, द्वारका सेक्टर-14 बी में 316 एमआईजी फ्लैटों के लिए भी पंजीकरण करा सकते हैं। इनकी कीमत 1.25 करोड़ से 1.42 करोड़ रुपये है। लोकनायक पुरम में 647 एमआईजी फ्लैट हैं। इनकी कीमत 1.15 करोड़ से 1.20 करोड़ रुपये है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें