DDA के EWS फ्लैटों की लोहे की चारदीवारी करने से भड़के खरीदार, जानिए किस बात पर है ऐतराज
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 'पहले आओ पहले पाओ आवासीय योजना' के फ्लैट खरीदारों ने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की लोहे की फेंसिंग से चारदीवारी करने का विरोध जताया है।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 'पहले आओ पहले पाओ आवासीय योजना' के फ्लैट खरीदारों ने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की लोहे की फेंसिंग से चारदीवारी करने का विरोध जताया है। ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदारों का आरोप है कि डीडीए प्रशासन ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को खरीदने वाले लोगों को कॉमन पार्क व सामुदायिक हॉल से दूर करने के लिए यह कदम उठा रहा है। इससे पहले डीडीए के ब्रॉशर में फ्लैटों को बुक करते समय या पंजीकरण करते समय इसका कोई जिक्र नहीं किया गया था।
द्वारका सेक्टर-14 में डीडीए का ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदने वाले दिवाकर सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार से डीडीए प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से बिना किसी सूचना के ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की चारदीवारी की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से गलत है। डीडीए की इस सोसाइटी में एलआईजी व एमआईजी फ्लैट भी मौजूद हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को खरीदने वाले लोगों को कॉमन पार्क व सामुदायिक हॉल परिसर में जाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है, जबकि इसका कोई अधिकारिक पत्र डीडीए ने ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदारों को जारी नहीं किया है।
3 हजार से अधिक लोगों पर पड़ेगा असर
ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुक करने वाले दीपक शर्मा ने बताया कि द्वारका सेक्टर-14 के पॉकेट-5 में डीडीए की 'पहले आओ पहले पाओ आवासीय योजना' के तहत दिसंबर तक फ्लैट को बुक करा दिया था। यहां पर स्थित डीडीए की सोसाइटी में कुल 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को लोगों ने खरीदा है। इन सभी को फ्लैटों के खरीदारी करने व अन्य दस्तावेज (पोजेशन लेटर) मार्च तक प्राप्त हो चुके हैं। अब डीडीए ने बीते सप्ताह से ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के आसपास लोहे की फेंसिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस संबंध में डीडीए के स्थानीय चीफ इंजीनियर को भी पत्र लिखा है। इस पर तुरंत उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। 3 मई यानी शुक्रवार को भी डीडीए प्रशासन के अधिकारी ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के आसपास फेंसिंग करने के लिए पहुंचे हैं। यह कदम पूरी तरह से गलत है। इसका डीडीए प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना पत्र ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदारी को जारी नहीं किया गया है। इससे 3 हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदने वालों पर असर पड़ेगा।
फ्लैट आवंटी डीडीए के वरिष्ठ अफसरों से करेंगे मुलाकात
ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदार रंजीत कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदारों के लिए यह कदम उचित नहीं है। इस संबंध में डीडीए से कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए कह रहे हैं। इस संबंध में डीडीए प्रशासन से कई सवाल लोग सोसाइटी में आ रहे अधिकारियों से कर रहे हैं। डीडीए के हाउसिंग विभाग से ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदारी ने संज्ञान लेने के लिए भी कहा है।
डीडीए प्रशासन का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है। इस पर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इस पर लोगों के साथ बैठक करके उचित निर्णय लेंगे। इस बारे में फैसला लेने के बाद अवगत करेंगे।