Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dda diwali housing scheme ews lig mig hig shig flats for sale know here every detail

दिवाली पर सपनों का घर करें बुक, डीडीए ने 30 हजार फ्लैट्स की निकाली स्कीम; क्या है लोकेशन और कीमत 

दिल्ली विकास प्राधिकरण दिवाली के मौके पर लोगों के लिए अपने घर का सपना पूरा करने की स्कीम लेकर आया है। इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में फ्लैट निकाले गए हैं। जिन्हें आप बुक कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 11:54 AM
share Share

दिवाली से पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) विभिन्न श्रेणियों में 30,000 से अधिक फ्लैट की स्कीम लेकर आया है। जिससे इस दिवाली आपका अपने घर का सपना साकार हो सकेगा। इनमें पेंटहाउस, एलआईजी, एमआईजी, एसएचआईजी (सुपर हाई-इनकम ग्रुप) फ्लैट और द्वारका, नरेला, वसंत कुंज जैसे स्थानों में  किफायती विकल्प भी शामिल हैं। लोगों की मांग को देखते हुए नए ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को इस योजना में शामिल किया गया है। 

किस लोकेशन पर हैं ये फ्लैट्स

ये फ्लैट्स निम्न क्षेत्रों में स्थित हैं:
नरेला
द्वारका सेक्टर 19बी
द्वारका सेक्टर-14
वसंत कुंज
लोकनायक पुरम

द्वारका सेक्टर 19बी और लोकनायक पुरम में, फ्लैटों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), मध्यम-आय समूह (एमआईजी), और सुपर हाई-इनकम ग्रुप (एसएचआईजी) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। उदाहरण के लिए द्वारका सेक्टर 19बी में 700 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट, 900 एमआईजी फ्लैट, 170 एसएचआईजी फ्लैट और 14 पेंटहाउस हैं। वहीं नरेला में डीडीए के ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एचआईजी श्रेणियों में पर्याप्त संख्या में फ्लैट मौजूद हैं।

डीडीए फ्लैट्स की क्या है कीमत
श्रेणियों के अनुसार फ्लैट्स की कीमत अलग-अलग है

• ईडब्ल्यूएस फ्लैट: 11 लाख से 14 लाख रुपए
• एलआईजी फ्लैट: 14 लाख से 30 लाख रुपए
• एमआईजी फ्लैट: लगभग 1 करोड़ रुपए से शुरू
• एचआईजी फ्लैट: लगभग 2.5 करोड़ रुपए से शुरू
• एसएचआईजी फ्लैट्स: शुरुआती कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए

फ्लैट कब से उपलब्ध होंगे
एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में, 24,000 फ्लैट कब्जे के लिए तैयार हैं। बचे हुए 8,500 के अगले छह महीनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है।

डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए कैसे करें आवेदन

1. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाएं।
2. व्यक्तिगत जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
3. आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
4. फॉर्म पूरा करने और सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5. एक बार भुगतान हो जाने के बाद, भविष्य के संदर्भ (रेफरेंस) के लिए आवेदन संख्या नोट कर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें