Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DDA biggest housing scheme in dwarka narela e-auction started super hig and hig house in delhi

घर खरीदने के लिए DDA की स्कीम, दो तरह से करें बुकिंग; इन इलाकों में मकान का सपना होगा सच

डीडीए के अनुसार इन फ्लैटों की बुकिंग के लिए किसी भी प्लॉट व घर के मालिक होने की कोई शर्त नहीं है। फ्लैटों के आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रक्रिया डीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से होगी

Nishant Nandan राहुल मानव, नई दिल्लीWed, 15 Nov 2023 08:31 PM
share Share
Follow Us on

DDA Flats : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अब तक की सबसे बडी आवासीय योजना की मंजूरी दे दी है। 32 हजार फ्लैटों के लिए योजना लाई जा रही है। डीडीए की बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में इस योजना को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की मौजूदगी में स्वीकृति दी गई है। डीडीए के आवास विभाग ने योजना को तैयार किया था। इसमें पहली बार दो तरह से फ्लैटों को लोग बुक करा सकेंगे। ई-नीलामी और पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैटों को बुक करा सकेंगे। डीडीए ने पहली बार 5 करोड़ रुपये की कीमत के राजधानी में पेंटहाउस निकाले हैं। इसके अलावा इस योजना में ईडब्ल्यूएस,एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी भी शामिल हैं। डीडीए जल्द ही एक माह के अंदर फ्लैटों की बुकिंग शुरू कर सकता है। डीडीए के अनुसार इन फ्लैटों की बुकिंग के लिए दिल्ली में किसी भी प्लॉट व घर के मालिक होने की कोई शर्त नहीं है। फ्लैटों के आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रक्रिया डीडीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से होगी। 

इन जगहों पर फ्लैटों की बुकिंग ई-नीलामी से होगी

डीडीए ने पहली बार 1100 से अधिक आरामदायक (लग्जरी) फ्लैटों को निकाला है। इनमें द्वारका 19बी में पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी शामिल हैं। जिनके सामने से डीडीए का आगामी गोल्फ कोर्स दिखाई देगा। द्वारका सेक्टर-14 में 316 एमआईजी फ्लैट ई-नीलामी के माध्यम से पेश किए जाएंगे। लोकनायकपुरम में 647 एमआईजी फ्लैटों की बुकिंग ई-नीलामी से होगी। 

इन जगहों पर फ्लैटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के तहत होगी

- द्वारका सेक्टर-19बी में 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट
- द्वारका सेक्टर-14 में 316 एलआईजी फ्लैट
- द्वारका सेक्टर-14 में 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट
- लोकनायकपुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट
- नरेला में विभिन्न श्रेणियों जैसे ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी में 28 हजार से अधिक फ्लैट

नरेला में फ्लैट को विभिन्न चरणों में प्रस्तुत किया जाएगा

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार नरेला में 28 हजार फ्लैटों को विभिन्न चरणों में प्रस्तुत किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन रकम का भुगतान करके फ्लैटों को बुक करा सकेगा। फ्लैटों के स्थान व मंजिल को अपनी पसंद से लोग बुक करा सकते हैं। 

इतनी है फ्लैटों की कीमतें

ईडब्ल्यूएस फ्लैट - 11.5 लाख रुपये
एलआईजी फ्लैट - 23 लाख रुपये
एमआईजी फ्लैट - 1 करोड़ रुपये से
एचआईजी - 1.4 करोड़ रुपये
सुपर एचआईजी - 2.5 करोड़ 
पेंटहाउस - 5 करोड़ रुपये

अगला लेखऐप पर पढ़ें