Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Dadri will be converted into cantonment for security of CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर छावनी में तब्दील रहेगी दादरी

दादरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात किया गया...

Shivendra Singh संवाददाता, ग्रेटर नोएडाTue, 21 Sep 2021 04:59 PM
share Share
Follow Us on

दादरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात किया गया है। सभा स्थल के चारों तरफ पुलिस का घेरा रहेगा। वहीं आसपास के मकानों की छत पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

ग्रेटर नोएडा से लेकर दादरी तक सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे गाजियाबाद से मुख्यमंत्री पहले ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला दादरी  के लिए रवाना होगा। ग्रेटर नोएडा से  पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री सभा स्थल तक पहुंचेंगे।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक झा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी और जवानों को तैनात किया गया है। सभा स्थल और आसपास पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। सभा स्थल के बाहर भी काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रवेश द्वार पर पुलिस द्वारा लोगों की चेकिंग की जाएगी। पुलिस की अलग-अलग टीमें सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें