35 साल से फरार चल रहा था डकैत, दिल्ली पुलिस ने 75 की उम्र में यूं पकड़ा
पुलिस ने बताया कि साल 1989 में किशनपाल ने कालकाजी इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद से ही पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन तब से वह फरार चल रहा था।
शाहदरा थाना पुलिस ने मंगलवार को 35 साल से डकैती के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 75 वर्षीय किशनपाल उर्फ कुशलपाल के रूप में हुई है। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है। वह दिल्ली में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि साल 1989 में किशनपाल ने कालकाजी इलाके में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद से ही पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन तब से वह फरार चल रहा था।
इसके चलते पटियाला हाउस अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में रह रहे बदमाशों पर नकेल कसने के लिए शाहदरा जिला एसएचओ इंस्पेक्टर कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गजेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल सचिन कुमार की एक टीम बनाई गई थी। यह टीम मुख्यत इलाके में छिप कर रह रहे भगोड़ों की तलाश करने का काम कर रही थी। इसी दौरान गत मंगलवार को पुलिस को आरोपी 75 वर्षीय किशनपाल के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की यह टीम तत्काल हरकत में आई और योजनाबद्ध तरीके से उसके ठिकाने पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आपराधिक मामलों में संलिप्त भगोड़ा पकड़ा
इधर गीता कॉलोनी पुलिस ने 30 से ज्यादा आपराधिक मामलों में संलिप्त एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रीत विहार थाने का घोषित भगोड़ा है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को उसके इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सोहन उर्फ कालिया के रूप में हुई है। वह चित्र विहार इलाके का रहने वाला है। गीता कॉलोनी पुलिस ने बुधवार को जौहरी एन्क्लेव निवासी मंथव और लोनी निवासी सुमित को तमंचे, बाइक और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।