नोएडा में कोरोना की संक्रमण दर NCR में सबसे ज्यादा, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के आदेश
गौतमबुद्धनगर जिले में पांच दिनों में 3537 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें से 210 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 50 से ज्यादा की उम्र 18 वर्ष से कम है। सभी किसी न किसी स्कूल के छात्र हैं।
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना संक्रमण दर शनिवार को 15 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह पूरे एनसीआर में सबसे ज्यादा है। वहीं, नए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 70 नए मरीजों की पुष्टि की है। जिसमें 14 बच्चे हैं।
गौतमबुद्ध नगर जिले में पांच दिनों में 3537 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें से 210 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 50 से ज्यादा की उम्र 18 वर्ष से कम है। सभी किसी न किसी स्कूल के छात्र हैं। स्कूली छात्र लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। 10 स्कूलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। स्कूल खुलने के बाद से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकलन के अनुसार वर्तमान में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में 20 प्रतिशत से ज्यादा की उम्र 18 साल से कम हैं। पांच दिनों की संक्रमण दर 5.93 है। इससे पहले के पांच दिनों में संक्रमण दर 1.36 थी। सात अप्रैल से 11 अप्रैल तक 47 कोरोना संक्रमित मिले।
गुरुग्राम में 48 दिन बाद सर्वाधिक केस
गुरुग्राम/फरीदाबाद। मिलेनियम सिटी में कोविड संक्रमण एक बार फिर बेकाबू होने लगा है। 48 दिन बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 171 मामले शनिवार को सामने आए। जबकि इससे पहले 27 फरवरी को एक दिन में 172 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी। सर्वाधिक मामले सामने आने से सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते साल भी अप्रैल माह में धीरे-धीरे कोविड ने पैर पसारने शुरू कर दिए थे और उसके बाद स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। उधर फरीदाबाद में शनिवार को 24नए कोरोना मरीज मिले हैं।
गाजियाबाद में दो छात्र संक्रमित मिले
गाजियाबाद। जिले के स्कूली छात्र समेत लोगों में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में दो स्कूली बच्चे समेत 17 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, ट्रांस हिंडन के स्कूलों में सबसे अधिक संक्रमित छात्र मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ट्रांस हिंडन के 60 फीसदी स्कूली छात्र संक्रमित मिले हैं। जबकि अन्य छात्र शहर, मोदीनगर, डासना के स्कूलों के हैं। जिले में शुक्रवार को 36 संक्रमित मिलने के बाद शनिवार को दो बच्चे समेत 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों पर अलर्ट मोड में रहें : योगी
लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अलर्ट घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में बीते कुछ दिनों से कोविड के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एनसीआर के जिलों में भी इसका असर है। गौतमबुद्ध नगर में 70 और गाजियाबाद में 11 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। ऐसे में पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को टीम 9 की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। इन जिलों के डीएम, सीएमओ से संवाद कर स्थिति की गहन समीक्षा की जाए। इस बीच, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्रीय सर्विलांस अधिकारी और उनकी टीम नोएडा में कैंप कर रही है। वहां से कोविड सैंपल मंगवाए गए हैं। इन सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
गौतमबुद्धनगर में बीते पांच दिनों में करीब 225 केस मिलने के बाद वहां पूरा फोकस है। सभी संक्रमितों के संपर्कों की खोज की जा रही है। लोगों से मॉस्क लगाने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। हालांकि अभी किसी मरीज को अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ी है।