Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Covid-19: Over six-fold rise in patients under home isolation in Delhi

कोरोना पर काबू पाने को लॉकडाउन ही उपाय? दिल्ली में होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या छह गुना से अधिक बढ़ी

अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढ़कर 80 हो गई है। हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है।

नई दिल्ली | पीटीआई Mon, 25 April 2022 06:48 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों की संख्या में छह गुना से अधिक वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 11 अप्रैल को दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 447 थी, जो 24 अप्रैल को बढ़कर 2,812 हो गई।

इस अवधि में अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढ़कर 80 हो गई है। हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है। पिछले कुछ दिन में दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई और एक्टिव मरीजों की संख्या 11 अप्रैल को 601 थी, जो अब बढ़कर 3,975 हो गई है।

हालांकि, आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है और कुल उपचाराधीन मरीजों की तीन प्रतिशत से भी कम है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में रोगियों के भर्ती होने की दर कम रही है।

उल्लेखनीय है कि होम आइसोलेशन में रोगियों की संख्या 13 अप्रैल को 504 थी और अगले दिन 574 और 15 अप्रैल को 685, 16 अप्रैल को 700 और 17 अप्रैल को बढ़कर 964 हो गई। वहीं, 18 अप्रैल को यह संख्या 1,000 अंक को पार कर 1,188 और अगले दिन 1,274 पर पहुंच गई। 20 अप्रैल को कम से कम 1,574 मरीज होम आइसोलेशन में थे, जबकि अगले दिन यह संख्या 2,000 के करीब पहुंच गई।

विशेषज्ञों ने मामलों में वृद्धि को मानव व्यवहार के लिए जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि चिंता का कोई कारण नहीं है, क्योंकि अधिकांश आबादी में टीकाकरण या पिछले संक्रमण के कारण प्रतिरक्षा है।

दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में मास्क लगाने से छूट दे दी थी, लेकिन तीन सप्ताह के भीतर इसे वापस लाकर लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है और उल्लंघन के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया है।

दिल्ली में कोविड-19 के 1,083 नए मामले 

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई। इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे के दौरान 25,177 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।

गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें