दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, क्या फिर बंद होंगे बाजार? सख्ती से बचने को व्यापारियों ने शुरू किए ये उपाय
कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए अब व्यापारियों ने भी बचाव के उपाय शुरू कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली के बडे़ बाजारों में दुकानदारों ने बिना मास्क सामान न देना का फैसला लिया ह
Mask Mandatory : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति और अन्य प्रकार की स्थिति से बचने के लिए व्यापारियों ने भी उपाय शुरू कर दिए हैं। दिल्ली के बडे़ बाजारों में दुकानदारों ने बिना मास्क सामान न देना का फैसला लिया है।
ग्राहकों से मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। दुकानों में सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को सामान बेचे रहे हैं जो मास्क पहनकर आ रहे हैं। शनिवार को सरोजिनी नगर बाजार में कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अनाउंसमेंट की गई।
सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान अशोक रंधावा का कहना है कि लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत बाजारों में ही सावधानी बरतने की है। इसके लिए सभी व्यापारियों ने तय किया है कि दुकान पर भी स्टाफ मास्क पहनेंगे। इसके साथ ही बाजार को जोड़ने वाले छह गेट पर भी लोगों से अपील की जा रही है कि वो मास्क पहनकर ही बाजार में जाएं।
अशोक रंधावा ने बताया कि सप्ताह के अंत में बाजार में 70-80 हजार लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। ऐसे में सबसे संक्रमण बढ़ने का ज्यादा खतरा है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि ग्राहकों और अपने स्टाफ को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें।
इधर, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि यहां पर दूसरे राज्यों से भी लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं। इसलिए अब हम भी अपने स्तर पर सावधानी बरत रहे हैं। व्यापारियों से कहा गया है कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराएं।
● कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अनाउंसमेंट कर रहे
● व्यापारी बोले- खुद भी और खरीदारी करने के लिए आने वाले से प्रोटोकॉल का पालन कराएंगे
दिल्ली में शनिवार को कुल 535 नए कोरोना संक्रमित मिले
राजधानी दिल्ली में शनिवार को कुल 535 नए कोरोना संक्रमित मिले। अच्छी बात यह रही कि एक भी कोरोना संक्रमित की पिछले 24 घंटे में जान नहीं गई। शुक्रवार को 700 से ज्यादा मरीज सामने आए थे।
दिल्ली में कोरोना के 2232 सक्रिय मरीज हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को कोरोना को 535 नए मामले सामने आए। वही 634 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ मान लिया गया है। शनिवार को 2321 लोगों की कोरोना की जांच हुई जिसमें 23.05 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज में से 1570 होम आइसोलेशन में, जबकि 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 12 वेंटीलेटर पर, 60 आईसीयू में और 43 ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं।