Hindi Newsएनसीआर न्यूज़COVID-19 Cases decreased in Noida gym water park restaurant and cinema will open from today night curfew will continue

नोएडा में कोरोना संक्रमण के केस घटे, आज से जिम, वॉटर पार्क, रेस्टोरेंट और सिनेमा खुलेंगे, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या घटकर 844 हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर लगाई तमाम पबांदियां शनिवार से हटा ली हैं। जिम और वॉटर पार्क खोलने की अनुमति दे...

Praveen Sharma नोएडा। हिन्दुस्तान , Sat, 12 Feb 2022 09:32 AM
share Share

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या घटकर 844 हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर लगाई तमाम पबांदियां शनिवार से हटा ली हैं। जिम और वॉटर पार्क खोलने की अनुमति दे दी गई है। रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं, नाइटकर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 57 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। वहीं, इलाज के बाद 223 रोगी स्वस्थ हुए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि एक्टिव मामलों में से 55 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बाकी रोगी होम आइसोलेशन में हैं। एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। कोरोना के नए रोगियों में छह बच्चे हैं। रोगियों की हालत यदि गंभीर नहीं है तो वे सात दिन में इलाज के बाद ठीक हो रहे हैं।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार से कम होने पर पाबंदियों को हटा लिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि रात 1़1 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके लिए शासन की ओर से अलग से आदेश जारी हुआ था, इसलिए यह जारी रहेगा।

चार जनवरी को लागू हुई थी पाबंदियां : कोरोना की तीसरी लहर के कारण इस साल चार जनवरी को पाबंदियां लागू हुई थीं। मुख्य सचिव ने पाबंदियों के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे।

ये पाबंदियां हटाईं

● बंद स्थानों में शादी समारोह के दौरान 100 से अधिक अतिथियों की मौजूदगी पर लगी पाबंदी हटाई।

● खुले स्थानों में एक समय में मैदान की क्षमता के 50 फीसदी तक आमंत्रित अतिथियों की अनिवार्यता खत्म की गई।

ये रोक जारी रहेंगी

● सार्वजनिक स्थानों में मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा।

● दफ्तर, रेस्टोरेंट, सिनेमाहाल आदि में थर्मल स्कैनिंग जारी रहेगी। किसी भी समारोह स्थलों पर दो गज की दूरी से बैठने की व्यवस्था रहेगी।

''कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियां हटा दी गई हैं। जिम, वॉटर पार्क, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आदि खुल सकेंगे। रात्रि कालीन कर्फ्यू लागू रहेगा।'' -सुहास एलवाई, जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर

अगला लेखऐप पर पढ़ें