दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार, दो दिन बाद फिर 1000 से कम नए केस
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों में अब ब्रेक लग गया है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 917 मामले सामने आए हैं। जबकि 1238 मरीज ठीक हुए वहीं, एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों में अब ब्रेक लग गया है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 917 मामले सामने आए हैं। जबकि, 1238 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे में 29037 टेस्ट हुए जिसमें 3.34 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अभी तक 18,94,141 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18,65,755 मरीज ठीक हो गए। वहीं 26184 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.38 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 5202 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 4071 मरीज और अस्पतालों में 161 मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू पर 57, ऑसीजन सपोर्ट पर 52 और वेंटिलेटर पर 08 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कम होती मरीजों की संख्या के साथ-साथ कन्टेनमेट जोन की संख्या भी घटकर 1882 रह गई है।