Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Coronavirus patients decreasing rapidly in Delhi active cases reports less than 5 thousand

Delhi Covid-19 cases: दिल्ली में तेजी से घट रहे कोरोना मरीज, एक्टिव केस 5 हजार से कम

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब तेजी से घट रहे हैं। यहां जांच बढ़ने के बाद संक्रमण दर में भी गिरावट देखी गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के 1,032 नए मामले सामने आए।

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीThu, 12 May 2022 06:51 PM
share Share

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब तेजी से घट रहे हैं। यहां जांच बढ़ने के बाद संक्रमण दर में भी गिरावट देखी गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के 1,032 नए मामले सामने आए। वहीं 1,306 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि किसी भी मरीज ने कोरोना के कारण दम नहीं तोड़। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए बुधवार को 28386 टेस्ट हुए जिसमें 3.64 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक 1898173 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1867061 मरीज ठीक हो गए, वहीं 26184 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.38 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज घटकर 4928 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 3743 और अस्पतालों में 153 मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 52, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 58 और वेंटिलेटर पर 8 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ कन्टेनमेट जोन की संख्या घटकर 1875 हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें