Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Coronavirus cases cross 500 in Gautam Budh Nagar district vaccination of school children intensified

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित 500 पार, स्कूली बच्चों का टीकाकरण तेज

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोरोना के 103 नए मरीजों की पुष्टि की। इस दौरान 41 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 529 हो गई है। लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा नए मरीज मिले।

Praveen Sharma नोएडा | हिन्दुस्तान, Fri, 22 April 2022 10:52 AM
share Share

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 500 पार पहुंच गई है। इसके चलते स्कूली बच्चों का टीकाकरण तेज कर दिया गया है। गुरुवार को विशेष अभियान के तहत 12-14 और 15-17 आयुवर्ग के 3130 बच्चों और किशोरों को पहली और दूसरी खुराक दी गई। शुक्रवार को भी बच्चों को टीका लगाने का अभियान चलेगा।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनारोधी विशेष टीकाकरण अभियान के तहत दो दिनों में 6000 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। 12-14 आयुवर्ग में 1952 बच्चों को पहली और दूसरी खुराक दी गई। वहीं 15-17 आयुवर्ग में 1178 किशोरों को टीका दिया गया। जिले के 65 स्कूलों में टीकाकरण किया गया। सेक्टर-20 स्थित डीपीएस स्कूल में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जाकर टीकाकरण का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग का 18 साल से कम उम्र के दोनों वर्गों में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराना प्राथमिकताओं में है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधन से बच्चों के टीकाकरण की अपील भी की है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। 15-17 आयुवर्ग में 85 फीसदी टीकाकरण हो गया है, जबकि 12-14 आयुवर्ग में 54 से ज्यादा टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि बच्चों का टीकाकरण प्राथमिकता में है। इसके लिए विशेष अभियान चल रहा है। स्कूलों में केंद्र बनाने से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका दिया जा सकेगा।

दस दिन में 139 बच्चे और किशोर संक्रमित : पिछले दस दिनों में जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के 139 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें ज्यादातर स्कूली छात्र हैं। कुल कोरोना संक्रमितों में से करीब 25 प्रतिशत की उम्र 18 साल से कम है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक निजी स्कूल ने एक सप्ताह के लिए कक्षाएं बंद कर दी थीं जबकि कई स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो गई है। राहत की बात यह है कि 12 अप्रैल के बाद से एक भी कोरोना संक्रमित स्कूली छात्र को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा है।

जिले में 103 नए मरीजों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोरोना के 103 नए मरीजों की पुष्टि की। इस दौरान 41 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 529 हो गई है। लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा नए मरीज मिले। नए के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा नए और सक्रिय मरीज जिले में हैं। जिले से अब तक 98341 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इलाज के दौरान 490 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सख्ती : बस में मास्क न पहना तो जुर्माना

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। शासन को रोजाना रिपोर्ट भेजी जा रही है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।   

मोरना स्थित नोएडा डिपो में मास्क लगाने के लिए यात्रियों और स्टाफ को जागरूक किया जा रहा है। डिपो अधिकारियों के अनुसार जागरुकता अभियान के बाद भी यदि स्टाफ मास्क नहीं लगाएगा तो अगले हफ्ते से उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना 100 से 500 रुपये तक होगा।

सुविधा : 100 केंद्रों पर 4887 ने टीका लिया

जिले के 100 केंद्रों पर गुरुवार को टीका दिया गया जिसमें 35 केंद्रों पर 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान 4887 को टीका गया गया। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 292 को पहली, 1036 को दूसरी खुराक लगाई गई। 60 से ज्यादा आयुवर्ग में 76 को पहली खुराक दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें