6 दिन, 7000 केस और 19 मौत... दिल्ली में कोरोना बना आफत; पर एक बात से बड़ी राहत
कोरोना महामारी की चपेट में आने से सोमवार को 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं शनिवार को कुल 6 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली। इस तरह 6 दिनों के भीतर राजधानी में कोरोना से 19 लोगों को जान गंवानी पड़ी।
देशभर में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि पूरे देश में पिछले पांच दिनों से दस हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को कुल 10,112 नए मामले सामने आए। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं राहत की बात यह है कि इस हफ्ते संक्रमण दर में धीरे-धीरे कमी दर्ज की गई। आइए समझते हैं पूरा मामला...
6 दिन में 7000 मामले
बीते सोमवार (17 अप्रैल) को दिल्ली में कोरोना के 1017 मामले दर्ज किए गए। राजधानी में इतने अधिक केस कुल 15 महीने बाद आए थे। सोमवार के बाद हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती गई। शनिवार को 1515 मामले दर्ज किए गए। इस तरह सिर्फ 6 दिन में दिल्ली में सात हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए।
19 की मौत
दिल्ली में कोरोना महामारी की चपेट में आने से सोमवार को 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं शनिवार को कुल 6 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली। इस तरह 6 दिनों के भीतर राजधानी में कोरोना से 19 लोगों को जान गंवानी पड़ी। बढ़ते केस और मौत के आंकड़ों को देखकर लोगों में इस महामारी को लेकर एक बार फिर डर का माहौल बन रहा है। एक्सपर्ट मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही लोगों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा जा रहा है।
राहत की बात
बीते एक हफ्ते के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण दर में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की गई है। जी हां... सोमवार को दिल्ली में 32.25 फीसदी संक्रमण दर था। यह दर हर रोज घटता गया। शनिवार को राजधानी में 26.46 फीसदी संक्रमण दर दर्ज किया गया। यानी 6 दिनों में लगभग संक्रमण दर 6 फीसदी तक नीचे गिरे। राहत की बात यह है कि कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं। ऐसे में सभी कोरोना संक्रमित लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। बढ़ते कोरोना को देखते हुए दिल्ली के कई अस्पतालों और स्कूलों-कॉलेजों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं लोगों से पब्लिक प्लेस पर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा गया है।