Hindi Newsएनसीआर न्यूज़corona cases update big jump positivity rate in delhi and 980 covid cases in delhi

दिल्ली में फूटा कोरोना बम; 24 घंटे में 980 नए मामले, दो की मौत, 26 फीसदी पहुंची संक्रमण दर

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना की डराने वाली रफ्तार सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 April 2023 09:35 PM
share Share

दिल्ली में कोरोना की डराने वाली रफ्तार सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। चिंताजनक बात यह कि संक्रमण दर 26 फीसदी पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट में बड़ा उछाल देखा गया। यह 25.98 फीसद दर्ज की गई। इसका अर्थ है कि हर चार सैंपल में से एक कोविड पॉजिटिव पाया जा रहा है। परेशान करने वाली बात यह कि दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना से दो और लोगों की मौत हुई है।

कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच राजधानी दिल्ली के अस्पतालों ने अपनी तैयारियों को परखना शुरू कर दिया है। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 699 नए केस सामने आए थे जबकि चार लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 484 मामले दर्ज किए गए थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण की दर 26.58 फीसदी दर्ज की गई थी।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को हर तरह की परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखने की सलाह दी है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और सचिवों के साथ बैठक में अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य देखभाल संबंधी साजो-सामान की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। मांडविया ने राज्यों से अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन करने की सलाह भी दी थी। साथ ही राज्यों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए जगरूकता अभियान भी चलाने का सुझाव दिया था। 

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 980 नए मामले आने से चिंता बढ़ने लगी है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर के 25.98 प्रतिशत पर पहुंचने का मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया जा रहा है। दिल्ली में कोरोना से दो मौतों के बारे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि एक की मौत की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था जबकि दूसरी मौत के कारणों का इंतजार किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह भी कि दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग अधिकांश मौतों की वजह दूसरी गंभीर बीमारियों को बता रहा है। 

वहीं देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 5,676 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,47,68,172 हो गया है। मौजूदा वक्त में देश में 37,093 एक्टिव केस हैं। मालूम हो कि देश में पिछले साल पांच सितंबर को कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख से अधिक हो गई थी। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ जबकि 23 जून 2021 को यह तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें