Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Corona bomb explodes in Noida 603 new cases found in last 24 hours in District

नोएडा में फटा कोरोना बम, 24 घंटे में सामने आए 603 नए मामले

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को कोरोना बम फटा। जिले में आज कोरोना वायरस के 603 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया...

Shivendra Singh भाषा, नोएडाThu, 6 Jan 2022 03:54 PM
share Share

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार को कोरोना बम फटा। जिले में आज कोरोना वायरस के 603 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल मामले 65,225 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण 468 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा है।

डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1708 हो गई है। दोहरे ने बताया कि इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे 90 प्रतिशत मरीज शहरी इलाकों से हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 11,800 लोग विदेश से लौटे हैं। लक्षण दिखने पर 900 से अधिक लोगों की जांच की गई तो 16 लोग संक्रमित मिले। इससे पहले बुधवार को जिले प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कक्षा-10 तक के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के साथ ही जिम, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क को 14 जनवरी तक बन्द रखने के आदेश दिए थे।

इसके अलावा निजी दफ्तर, रेस्त्रां व होटलों को भी 50 फीसद क्षमता के साथ चलाने की अनुमति होगी। वहीं, रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं से जुड़े कार्यों के लिए ही अनुमति रहेगी। सरकारी व निजी दफ्तरों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना भी अनिवार्य होगा।

शादी समारोह में 100 लोग हो सकेंगे शामिल
शादी समारोह के लिए भले ही प्रशासन ने अनुमति अनिवार्य नहीं की है, लेकिन बंद हॉल में आयोजित शादी समारोह में 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी, जबकि खुली जगह पर 50 फीसदी मेहमान आ सकेंगे। पुलिस- प्रशासन की टीम पाबंदियों की पड़ताल करेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।

बाजार में मास्क नहीं तो सामान नहीं अभियान चलेगा
कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं अभियान चलाएगा। इसके लिए दुकानदारों को मास्क व सैनिटाइजेशन का पालन करने के साथ ही बिना मास्क खरीदारों को सामान न देने के लिए जागरूक किया जाएगा। प्रशासन की टीमें निरंतर बाजारों में अभियान चलाएगी। सेक्टर व सोसायटियों में निगरानी समितियों को लोगों को जागरूक करने के लिए आदेश दिए गए हैं। वहीं, नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें