कई सालों से धर्मांतरण का खेल...भारत और धर्म विशेष से नफरत, अबतक बद्दो ने क्या-क्या बताया
गेमिंग ऐप से नाबालिगों का धर्मांतरण कराने के आरोपी की चैटिंग के डेटा की जांच में पुलिस के हाथ अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं। बद्दो को भारत और धर्म विशेष के लोगों से नफरत है।
गेमिंग ऐप से नाबालिगों का धर्मांतरण कराने के आरोपी की चैटिंग के डेटा की जांच में पुलिस के हाथ अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं। बद्दो को भारत और धर्म विशेष के लोगों से नफरत है। यह बात उसने अपनी चैटिंग में कही है। बद्दो को मोबाइल और सीपीयू के डेटा टेक डाउन करने के बाद पुलिस के हाथ सनसनीखेज संदेश हाथ लगे हैं। वहीं, बद्दो से पूछताछ के लिए पुलिस ने 250 सवालों की सूची तैयार की है। तीन दिन का पीसीआर मंजूर होने के बाद पुलिस शुक्रवार सुबह बद्दो को जेल लेकर आई। पहले दिन पुलिस ने उससे 50 से अधिक सवाल दागे।
बद्दो के मोबाइल और सीपीयू का डेटा जुटाने के बाद पुलिस को एक हजार से अधिक पन्नों की चैटिंग हिस्ट्री मिली है। 25 पुलिसकर्मी चैटिंग और ईमेल को खंगाल रही हैं। इसी कड़ी में बद्दो के कई सनसनीखेज मैसेज पुलिस के हाथ लगे। चैटिंग में उसने साफ कहा है कि उसे हिन्दुस्तान और धर्म विशेष के लोगों से सख्त नफरत है। उसने दोनों के खिलाफ अपना गुबार निकाला है। इसके अलावा चैटिंग खंगालने के दौरान पुलिस के हाथ वह सुबूत हाथ लगे हैं, जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि वह कई वर्षों से धर्मांतरण के खेल में लगा हुआ है। पुलिस शुक्रवार को उसे तीन दिन के पीसीआर पर लेकर आई है। पुलिस चैटिंग में गई बातों को लेकर भी बद्दो से पूछताछ करेगी।
पुलिस के सवाल और बद्दो के जवाब
● शाहनवाज मकसूद से बद्दो कैसे पड़ा नाम पिता पेशे से वकील थे। लोग उन्हें बड़े के नाम से पुकारते थे। पिता के इंतकाल के बाद मैने बड़े से जुड़ता हुआ अपना नाम बेड-ओ रख लिया।
● कहां तक पढ़े, परिवार में कौन-कौन है बीए पास हूं। कंप्यूटर का शौक है। सॉफ्टवेयर आदि की जानकारी यूट्यूब से हासिल की है। मेरे परिवार में मां मुमताज और दो भाई शाहजेब व शहबाज हैं। दोनों भाई कॉस्मेटिक का काम करते हैं। मैं अपना खर्च चलाने के लिए कंप्यूटर के पार्ट्स बेचने का काम करता हूं।
● धार्मिक कट्टरता कैसे आई मैंने इसी साल से धार्मिक स्थल में जाने वाली प्रक्रिया शुरू की है। कट्टरपंथी उपदेशक जाकिर नाइक की वीडियो देखकर धर्म के बारे में जानकारी हासिल हुई।
● तुम्हारी कोई महिला मित्र है मेरी एक महिला मित्र है। वह मेरे पैतृक स्थान मुंब्रा में ही रहती है। हम दोनों साथ पढ़े हैं। अब वह लॉ की पढ़ाई कर रही है।
● धर्मांतरण कराने की योजना कैसे बनी मैने कोई धर्मांतरण नहीं कराया। मुझे ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है। गेम के दौरान ही कुछ लड़कों से मेरी दोस्ती हुई थी। इनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं। सुबूत दिखाने पर बद्दो का गला सूख गया और उसने चुप्पी साध ली।
चार श्रेणियों में पूछे जाएंगे ढाई सौ सवाल
धर्मांतरण मामले के आरोपी एवं डासना जेल में बंद शाहनवाज उर्फ बद्दो का कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस बद्दो को पूछताछ के लिए डासना जेल से लेकर आई। बद्दो को गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही हैं। बद्दो से पूछताछ के लिए पुलिस ने ढाई सौ सवालों की सूची तैयार की है। यह सवाल चार चरणों में पूछे जाएंगे। पहले तरण में बद्दो से उसका जीवन परिचय पूछा और परिवार की जानकारी जुटाई गई। शिक्षा और कामकाज तथा खातों में हुई ट्रांजेक्शन से संबंधित सवाल पूछे। दूसरी श्रेणी में धर्मांतरण, तीसरी श्रेणी में इंस्टग्राम और ईमेल से रिकवर मैसेज तथा चौथी श्रेणी में विदेशी कनेक्शन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा, 'शहनवाज उर्फ बद्दो को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उससे पाकिस्तानी कनेक्शन और विदेशी फंडिंग से जुड़े मामलों में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। धर्मांतरण प्रकरण में उपलब्ध साक्ष्यों के संदर्भ में बच्चों से पूछताछ की जाएगी।'
चार साथियों का धर्मांतरण कराने की बात कहीं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बद्दो की चैटिंग में धर्मांतरण संबंधी कई बातचीत मिली हैं। वर्ष 2019 में हुई चैटिंग में बद्दो ने किसी से कहा है कि उसने अपने चार साथियों का धर्म परिवर्तन करा दिया है। इसके अलावा चैटिंग में बद्दो ने यह भी कहा है कि उसकी मां और दादी पाकिस्तान की रहने वाली हैं। पुलिस का कहना है कि अभी बद्दो की चैटिंग पढ़ी जा रही है। उसमें कई आपत्तिजनक बातचीत मिली है। चैटिंग की पूरी तरह समीक्षा करने के बाद बद्दो के खिलाफ और सुबूत हाथ लगने का अंदेशा है।