Hindi Newsएनसीआर न्यूज़conversion case husband wife bank accounts seized agencies camp in modinagar police alert

Conversion Case: धर्मांतरण कराने वाले पति-पत्नी के बैंक खाते सीज, मोदीनगर में एजेंसियों का डेरा; अलर्ट मोड पर पुलिस

धर्मांतरण मामले में गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस की दो टीमों ने सोमवार को हापुड़ जाकर पादरी दंपति और उनसे जुड़े लोगों के बैंक खाते खंगाले।

Sneha Baluni संवाददाता, मोदीनगरTue, 1 Aug 2023 06:25 AM
share Share

धर्मांतरण मामले में गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पुलिस की दो टीमों ने सोमवार को हापुड़ जाकर पादरी दंपति और उनसे जुड़े लोगों के बैंक खाते खंगाले। पादरी दंपति के कई बैंक खाते सीज भी कर दिए। पुलिस की जांच में कई और नाम सामने आए हैं। गांव शाहजहांपुर में हुए धर्मांतरण का मामला शासन स्तर पर पहुंचने के बाद मोदीनगर पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। पुलिस को अंदेशा है कि धर्मातरण कराने में पादरी महेन्द्र और उसकी पत्नी सीमा के अलावा क्षेत्र के कई और लोग शामिल हैं। पुलिस अब उनकी कुंडली खंगालने में लगी हुई है। 

पुलिस को अंदेशा है कि धर्मांतरण का काम गिरोह बनाकर किया जा रहा था। मोदीनगर में गांव शाहजहांपुर सहित आसपास एक दर्जन से अधिक गांवों में यह गिरोह सक्रिय था। गिरोह के निशाने पर बेरोजगार, अविवाहित और लंबे समय से बीमार चल रहे लोग होते थे। उनका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्ततन करा दिया जाता है। सोमवार को मोदीनगर पुलिस की दो टीम जांच के लिए हापुड़ पहुंची। बताया जा रहा है कि अभी तक कुछ बैंक खातों की डिटेल नहीं मिल पाई।

जांच कर रही टीमों ने डेरा डाला 

खुफिया विभाग, आईबी, एलआईयू के अधिकारियों ने गांव शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में डेरा डाल दिया है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि किन किन लोगों का धर्म परिवर्तन किया गया और लोगों को किस तरह का लालच दिया गया।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जाएगी पुलिस की टीम

जांच में कोलकाता,चेन्नई व मुंबई निवासी तीन लोगों के नाम भी सामने आए थे। इनके इशारे पर ही महेन्द्र धर्म परिवर्तन कराता था। पुलिस की तीन टीमों को इन तीनों शहरों में भेजने की तैयारी की जा रही है। इसकी अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गांव शाहजहांपुर में सन्नाटा पसरा, पुलिस अलर्ट मोड पर

धर्मांतरण प्रकरण के बाद गांव शाहजहांपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी ने यह अफवाह फैला दी कि जिस युवक ने मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, उसके घर पर कुछ संगठन के लोग पहुंचने वाले हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। हालांकि, किसी भी संगठन का व्यक्तिनहीं पहुंचा।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा, 'बैंक खातों की डिटेल लेने के लिए पुलिस की टीमों को सोमवार को को हापुड़ भेजा गया। मामले की जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। जिस भी व्यक्ति का नाम जांच में आएगा, उससे पूछताछ की जाएगी।'

पादरी ने पत्नी का भी कराया था धर्मांतरण

सीमा मूलरूप से मुंबई निवासी है। हापुड़ निवासी पादरी महेंद्र से उसकी मुलाकात मुंबई में 2011 में हुई थी। सीमा भी हिंदू थी। पादरी ने शादी करके उसका धर्मांतरण कराया गया था। सीमा के परिवारवालों का ब्रेनवाश किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें