Hindi Newsएनसीआर न्यूज़conman alleged satyendar jain taken protection money in tihar AAP leader Saurabh Bharadwaj reacts on cbi

सत्येंद्र, सुकेश और प्रोटेक्शन मनी मांगने का खेल, भड़की AAP ने कहा - कानून का मजाक बना दिया

AAP नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'इस देश के लॉ एंड ऑर्डर का कैसा मजाक बन गया है? एक शख्स जो सबसे बड़ा ठग है उसके कहने पर जांच करना चाहती है देश की सीबीआई।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Nov 2023 02:39 PM
share Share

पहले मनी लॉन्ड्रिंग और फिर अब जेल के अंदर प्रोटेक्शन मनी वसूलने के आरोपों से घिरे आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जल्द ही अपनी जांच शुरू कर सकती है। सत्येंद्र जैन पर आई नई मुसीबत के बाद अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह बिफर गई है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए AAP नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'इस देश के लॉ एंड ऑर्डर का कैसा मजाक बन गया है? एक शख्स जो सबसे बड़ा ठग है और जो अपने ठगी के सबसे बड़े कारनामों के लिए जाना जाता है वो जेल में है। जिनके ऊपर आरोप है कि जिन्होंने यह कहा कि उसकी देश के गृहमंत्री से बात हो गई है और उसने एक बहुत बड़ी कंपनी के मालिक को जेल से निकालने के लिए उनकी पत्नी से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा ठग लिए। जिनके ऊपर आरोप है कि वो जज बनकर फोन करते थे, कही पर केंद्र सरकार के सचिव बनकर फोन करते थे। उस आदमी के कहने पर अब सीबीआई जांच कर रही है। इससे ज्यादा आश्चर्यजनक औऱ मजाक देश की कानून व्यवस्था का नहीं बन सकता है। आम आदमी पार्टी क्या कर सकती है? अगर केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के विधायकों, मंत्रियों नेताओं के खिलाफ जांच बैठाने का काम करती है तो आप उन्हें कैसे रोक सकती है? उनके पास ताकत है, वो किसी भी मामले में जांच कर सकते हैं। वो लोगों को समन भेज सकते हैं, वो लोगों को नोटिस भेज सकते हैं, उन्हें प्रताड़ित कर सकते हैं। यह आज केंद्र सरकार की राजनीति है। 

बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर के बयान के आधार पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच करने को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अनुमति मांगी है। एलजी कार्यालय को सीबीआई की अपील मिली है। आरोप है कि आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने कई कैदियों से प्रोटेक्शन मनी वसूली। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल है। इसी के साथ सीबीआई ने इसी तरह तरह की जांच तिहाड़ जेल के तत्कालनी अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ करने की भी अनुमति मांगी है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार-निरोधी धाराओं के तहत यह अनुमति मांगी है। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं। यह मामला हवाला के जरिए करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने से जुड़ा है। अगर जेल में प्रोटेक्शन मनी मांगने के आरोप में अब सीबीआई उनके खिलाफ केस दर्ज करती है तो उनकी मुसीबत बढ़ सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें