Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress announces support for AAP candidates in MCD mayoral polls

कांग्रेस ने बढ़ाई AAP से दोस्ती, अब एक और चुनाव साथ लड़ने का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए 'इंडिया' की छतरी के नीचे आए कांग्रेस और आप की दोस्ती अब और आगे बढ़ गई है। कांग्रेस ने एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने जा रहे चुनाव में समर्थन की घोषणा की है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 05:06 PM
share Share

लोकसभा चुनाव के लिए 'इंडिया' की छतरी के नीचे आए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की दोस्ती अब और आगे बढ़ गई है। दोनों दलों ने अब एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने जा रहे चुनाव में भी एक साथ भाजपा से मुकाबला करने का फैसला किया है। कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि पार्टी के पार्षद 26 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान करेंगे। 

आम आदमी पार्टी ने महेश खीची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। पूर्व विधायक और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संचार विभाग के प्रमुख अनिल भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि पार्टी 'आप' उम्मीदवार का समर्थन करेगी। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी ना हो और उनके कामकाज हों।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ रहे हैं। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं तो तीन पर कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं। शुरुआत में दिल्ली कांग्रेस के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी के साथ दोस्ती के विरोध में थे। हालांकि, हाई कमान के फैसले के बाद विरोध करने वाले नेताओं ने चुप्पी साध ली। 

एमसीडी ने शुक्रवार को मेयर चुनाव के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी और एलजी वीके सक्सेना से पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति  की गुजारिश की। लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता की वजह से चुनाव आयोग से अनुमति की आवश्यकता है। भाजपा ने मेयर पद के लिए किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें