Hindi Newsएनसीआर न्यूज़computer engineers cyber criminals police form new team know what is special

साइबर अपराधियों को पकड़ेंगे कंप्यूटर इंजीनियर्स, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बनाई नई टीम; क्या है खास

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी पुलिस ने साइबर अपराधियों से निपटने के लिए 165 कंप्यूटर इंजीनियर की नई टीम तैयार की है। इस टीम में एमसीए, एमबीए, बीटेक, बीबीए और बीसीए कर चुके पुलिसकर्मी शामिल हैं।

विशेष संवाददाता नोएडाTue, 8 Aug 2023 07:30 AM
share Share
Follow Us on

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी पुलिस ने साइबर अपराधियों से निपटने के लिए 165 कंप्यूटर इंजीनियर की नई टीम तैयार की है। इस टीम में एमसीए, एमबीए, बीटेक, बीबीए और बीसीए कर चुके पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें पांच बेहतरीन प्रोग्रामर भी हैं, जो नोएडा पुलिस के लिए नए सॉफ्टवेयर डेवलप करने में जुटे हैं। इन सॉफ्टवेयर की मदद से साइबर अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा।

अपर आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने साइबर अपराध से निपटने के लिए यह पूरी योजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि जिले में साइबर अपराध अधिक है और इससे जुड़ी शिकायतें भी अधिक आती हैं। इसको देखते हुए थाने से लेकर कमिश्नरेट तक योजना बनाने की तैयारी शुरू की गई। इसके लिए पूरी कमिश्नरी से ऐसे पुलिसकर्मियों की जानकारी मांगी गई, जिन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की है और वे साइबर अपराध को लेकर बन रही टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। 

इसके बाद कमिश्नरी में उनकी उम्मीद से अधिक 165 कंप्यूटर इंजीनियर पुलिसकर्मी मिले, जिन्हें लेकर उन्होंने टीम बनाई है। इसमें पांच प्रोग्रामर भी हैं और वह इन दिनों बेहतर पुलिसिंग के लिए नए सॉफ्टवेयर को डेवलप करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि इन कंप्यूटर इंजीनियर पुलिसकर्मियों में से हर थाने पर दो-दो पुलिसकर्मियों की, डीसीपी स्तर पर 10 और कमिश्नरेट स्तर पर 20-30 की टीम बनाई जाएगी, जो सिर्फ साइबर अपराध को लेकर ही काम करेगी।

अलग हेल्पलाइन नंबर जारी

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने वाला हेल्पलाइन नंबर भी चल रहा है। कमिश्नरेट में 0120-4846100 पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति फोन कर फ्रॉड, लूटपाट, ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि की शिकायत कर सकता है।

यहां शिकायत दर्ज कराएं 

अगर ऑनलाइन ठगी होती है तो सबसे पहले 1930 पर डायल करें। साइबर फ्रॉड होने के 60 मिनट से कम समय में यहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें