इंडिया गेट पर वेंडर और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड में भिडंत; हुई पत्थरबाजी, 5 घायल
वेंडरों को वहां सामान बेचने की अनुमति नहीं है। एनडीएमसी का ट्रक वेंडरों का सामान लाद रहा था। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है। मामले में 5 गार्ड्स को चोट आई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मंगलवार को इंडिया गेट के चिल्ड्रेन पार्क में वेंडरों और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, चिल्ड्रेन पार्क में एक झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल आई थी। घटनास्थल पर जाकर पता चला कि, निजी सुरक्षा गार्ड और वेंडरों के बीच जगह खाली करने को लेकर विवाद हुआ था। सुरक्षा गार्ड ने उन्हें वो जगह खाली करने के लिए कही और कहा कि, उन्हें वहां सामान बेचने की अनुमति नहीं है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है। मामले में 5 गार्ड्स को चोट आई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दरअसल इंडिया गेट वेंडिंग फ्री जोन में आता है। यहां वेंडरों को सामान बेचने से मना करने पर पूरा विवाद हुआ है। इंडिया गेट पर वेंडरों को सामान बेचने की अनुमति नहीं है,साढ़े तीन बजे शाम को जब एनडीएमसी ट्रक से वेंडरों के सामान को लादा जा रहा था तभी वेंडरों ने सुरक्षा गार्ड्स पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस हमले में पांच सुरक्षा गार्ड घायल हुए हैं।
सुरक्षा गार्ड पर हुए हमले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी की धारा 186/353/332 308/34 के तरह मामला दर्ज किया गया है।