Hindi Newsएनसीआर न्यूज़chandni chowk dilli haat and Connaught Place are favourite locations for film and web series shooting

चांदनी चौक टू दिल्ली हार्ट, वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग के लिए ये हैं पसंदीदा लोकेशन

राज्य सरकार द्वारा पिछले साल मई में 'दिल्ली फिल्म नीति 2022' लागू किए जाने के बाद से इन स्थानों पर एक दर्जन से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Nishant Nandan भाषा, नई दिल्लीTue, 28 March 2023 08:23 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली हाट-आईएनए, चांदनी चौक और कनॉट प्लेस दिल्ली में फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए सबसे अधिक मांग वाले स्थानों में से हैं। राज्य सरकार द्वारा पिछले साल मई में 'दिल्ली फिल्म नीति 2022' लागू किए जाने के बाद से इन स्थानों पर एक दर्जन से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
     
दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम राजधानी में फिल्म निर्माण के लिए एक सूत्रधार के रूप में कार्य करता है। अधिकारी ने बताया कि 'दिल्ली फिल्म नीति 2022' को पिछले मई में पेश किए जाने के बाद से पर्यटन विभाग को फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए 52 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
     
फिल्म नीति के तहत, फिल्म निर्माण से संबंधित विभिन्न स्वीकृतियां प्रदान करने वाली 20 से अधिक एजेंसियों को लाने के लिए एक 'सिंगल-विंडो ई-फिल्म क्लीयरेंस पोर्टल' बनाया गया है। अधिकारी ने बताया कि नीति के लागू होने के बाद से सरकार ने 13 फिल्म और वेब श्रृंखला की शूटिंग की सुविधा दी है। इनमें दो हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं।
     
उन्होंने बताया, 'चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, दिल्ली हाट-आईएनए और प्रीतमपुरा सबसे अधिक मांग वाले स्थान हैं। निर्माता लाल किले में भी फिल्म की शूटिंग करने के इच्छुक हैं। बिरला मंदिर भी लोकप्रिय है।'
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें