Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cause of black fungus found in corona patients Delhi AIIMS study revealed mucormycosis case

कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस की वजह का पता चला, दिल्ली एम्स के अध्ययन में खुलासा

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में लोग ब्लैक फंगस की बीमारी से पीड़ित हुए थे। कई जगह इस बीमारी से पीड़ित लोगों के जबड़े और आंखों तक फंगस घुसने की वजह से सर्जरी हुई थीं।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Tue, 16 April 2024 07:36 AM
share Share
Follow Us on

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में लोग ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) की बीमारी से पीड़ित हुए थे। कई जगह इस बीमारी से पीड़ित लोगों के जबड़े और आंखों तक फंगस घुसने की वजह से सर्जरी हुई थीं। अब एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने अध्ययन कर इसके बढ़ने की वजह का पता लगाया है।

एम्स के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉ. अनिमेष रे ने बताया कि अध्ययन में पता चला है कि माइकोबायोम बदलने की वजह से ब्लैक फंगस के मामले बढ़े थे। शरीर या किसी अंग में पहले से सूक्ष्मजीवों जैसे फंगस मौजूद होते हैं। इनके समुदाय को माइकोबायोम कहते हैं। कोरोना के बाद जिन लोगों को ब्लैक फंगस की बीमारी हुई, उनमें माइकोबायोम में इस तरह बदलाव हुआ कि कुछ खास तरह के फंगस इन मरीजों में ज्यादा तेजी से बढ़ने लगे। अभी तक डॉक्टर यह मानते थे कि ज्यादा स्टेरॉइड वाली दवाएं देने, ऑक्सीजन थेरेपी और बिना मास्क के कई दिनों तक रहने की वजह से ही यह बीमारी ज्यादा बढ़ी है।

डॉक्टरों को अध्ययन करने पर पता चला कि ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के ऊपरी स्वश्न तंत्र और नाक के म्यूकोसा में कुछ तरह के फंगस ज्यादा बढ़ गए थे।

शोध के लिए मरीजों को तीन समूहों में बांटा

एम्स के डॉक्टरों ने अपने अध्ययन में तीन अलग-अलग समूह में मरीजों को बांटा। एक समूह में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज थे। दूसरे समूह में कोरोना के गंभीर मरीज और तीसरे में स्वस्थ मरीज थे। डॉक्टरों ने पहला शोध मरीजों के भर्ती होने के समय किया था। दूसरा अध्ययन इसके सात दिन बाद किया, जब तक स्टेरॉइड आदि दवाएं उन्हें नहीं दी गई थीं। डॉक्टरों ने पाया कि स्टेरॉइड आदि दवाएं शुरू करने से पहले ही ब्लैक फंगस वाले मरीजों के माइकोबायोम में काफी बदलाव आ गया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें