Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cat grew up thug sukesh chandrashekhar wrote letter to jacqueline lots of love filled words

बिल्ली बड़ी हो गई; महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को फिर लिखा लेटर, प्यार भरी खूब बातें

सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में लिखा, 'मेरी लाइफलाइन, तुम्हें विमेंस डे की बधाई। तुम इस ग्रह की सबसे सुंदर महिला हो। तुम सिर्फ दिखने में खूबसूरत नहीं हो बल्कि तुम इंसान भी उतनी ही सुंदर हो।'

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 March 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को लेटर लिखा है। इससे पहले वह कई मौकों पर जैकलीन को जेल से पत्र भेज चुका है। इस बार उसने मशहूर अभिनेत्री को इंटरनेशनल विमेंस डे की बधाई दी है। पत्र में उसने जैकलीन को 'माय बेबी गर्ल' बुलाया है। असने अपनी एक बिल्ली का भी जिक्र किया है। 

विमेंस डे की बधाई
सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में लिखा, 'मेरी लाइफलाइन, तुम्हें विमेंस डे की बधाई। तुम इस ग्रह की सबसे सुंदर महिला हो। तुम सिर्फ दिखने में खूबसूरत नहीं हो बल्कि इंसान भी उतनी ही सुंदर हो। यह दिन सभी सुंदर महिलाओं को समर्पित है। वे महिलाएं ही हम सब के जीवन की असली सुपरहीरो हैं। बेबी तुम भी उनमें से एक हो।' लेटर में सुकेश ने जैकलीन को 'शक्ति' का प्रतीक बताया।

बिल्ली का जिक्र
सुकेश ने लेटर में आगे लिखा, 'बेबी मैंने तुम्हारी लेटेस्ट वाली फोटो देखी। तुम्हारी जो योगा वाली तस्वीर है उसमें मेरी बिल्ली भी दिख रही है। वह अब काफी बड़ी हो गई है। फोटो में उसकी आंखें शरारती लग रही हैं। मुझे मालूम है जब तुम खाना खाती होगी तब वह तुम्हारी प्लेट में कूद जाती होगी।'

सुकेश ने लेटर में लिखा, 'बेबी मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम्हें विमेंस डे की बहुत बधाई। गौरतलब है कि ठगी के केस में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है। वह अक्सर अपने पत्रों को लेकर सुर्खियों में रहता है। सुकेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कई आरोप लगा चुका है। उसने बीते दिनों यह भी कहा था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम केजरीवाल के खिलाफ उतरेगा। वहीं जैकलीन फर्नांडीस ने भी सुकेश पर धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके लिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए सुरक्षा की भी मांग की थी। अभिनेत्री का यह भी कहना है कि सुकेश उन्हें फर्जी तरीके से फंसा रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें