Hindi Newsएनसीआर न्यूज़came as customer show toy pistol loot 60 lakh in chandni chowk employee hostage

ग्राहक बनकर आए, खिलौना पिस्तौल दिखा कर्मचारियों को बनाया बंधक; चांदनी चौक में 60 लाख की लूट

दिल्ली के चांदनी चौक में बदमाशों ने खिलौना पिस्तौल दिखाकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद 60 लाख रुपए से भरा बैग लेकर पैदल ही फरार हो गए। जाने से पहले कर्मियों के फोन भी ले गए।

Sneha Baluni हेमंत कुमार पांडेय, नई दिल्लीSat, 11 Nov 2023 06:01 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के चांदनी चौक में बदमाशों ने खिलौना पिस्तौल दिखाकर घड़ी फर्म के कर्मचारी से 60 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात गुरुवार शाम को हुई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लूट की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है। रोहिणी निवासी श्याम गुप्ता का साइकिल मार्केट में घड़ियों का थोक का कारोबार है। वह देशभर में घड़ियों की आपूर्ति करते हैं। गुरुवार को दूसरी मंजिल पर स्थित फर्म के ऑफिस में कर्मचारी संजय बैठा हुआ था। शाम करीब पांच बजे कमलेश नाम का शख्स भुगतान करने पहुंचा। दोनों शख्स हिसाब मिलाने लगे।

ग्राहक बन भुगतान लेने आए थे बदमाश 

करीब सवा पांच बजे एक शख्स फर्म के ऑफिस में आया। उसने संजय से दस लाख रुपये का भुगतान करने को कहा। फर्म कर्मचारी संजय ने छानबीन की तो आरोपी ने अपने दूसरे साथी को जरूरी दस्तावेज लाने के बहाने बुलाया। ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि दूसरे शख्स ने बैग से खिलौना पिस्तौल और चाकू निकालकर संजय और कमलेश को बंधक बना लिया। इस दौरान रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बदमाशों ने फरार होने से पहले दोनों से फोन ले लिए। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी करीब 60 लाख रुपये से भरा बैग लेकर पैदल ही लाल किले के सामने पहुंचे और ई-रिक्शा पर सवार होकर फरार हो गए।

आधे घंटे बाद पुलिस को जानकारी दी

बदमाशों के जाने के आधे घंटे बाद पीड़ितों ने आसपास के दुकानदारों को घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी मनोज कुमार मीना ने थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ की टीम भी गठित की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के भागने के रुट का पता लगा लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें