Hindi Newsएनसीआर न्यूज़boy and his uncle are drowned in Agra Canal in southeast Delhi Badarpur area NDRF team will now carry out operation

दिल्ली के आगरा नहर में डूबे चाचा-भतीजा का कोई सुराग नहीं, NDRF के 27 जवान करेंगे तलाश

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 साल का यश कुमार कैनाल के नजदीक खेल रहा था। यश अपने हाथों को धोना चाहता था और इसी दौरान वो नहर में फिसल कर गिर गया। इसके बाद उसके चाचा उसे बचाने गए थे

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 08:50 PM
share Share

दिल्ली में 10 साल के लड़के और उसके चाचा के नहर में बहने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आशंका है कि 10 साल का लड़का औऱ उसके चाचा साउथईस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके में आगरा कैनाल में बह गए हैं। पुलिस के मुताबिक, शाम तक गोताखोरों ने इस कैनाल में दोनों की तलाश की है। 

बताया जा रहा है कि घटना 31 दिसंबर की शाम की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 साल का यश कुमार कैनाल के नजदीक खेल रहा था। यश अपने हाथों को धोना चाहता था और इसी दौरान वो नहर में फिसल कर गिर गया। उसे बचाने के लिए उसके चाचा सचिन पासवान ने कैनाल में छलांग लगा दी।

लेकिन अब आशंका जताई जा रही है कि दोनों ही इस कैनाल में बह गए। यश के बड़े भाई ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों को कैनाल में डूबते देखा था। पुलिस ने बताया है कि द्वारका से National Disaster Response Force (NDRF) की 27 प्रशिक्षित जवानों को तीन अन्य बोट के साथ बुलाया गया है। पुलिस हाइड्रा (बड़ी मशीन)की मदद भी इस ऑपरेशन में ले रही है।

इधऱ कुछ मीडिया रिपोर्ट में परिजनों के हवाले से बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आऱोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने देर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। 10 साल बच्चे और 29 साल के उसके चाचा सचिन की तलाश को लेकर पुलिस का कहना है कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें