Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Boundary wall of Delhi Government School collapsed BJP taunts and termed it as result of Kejriwal corruption

दिल्ली में गिर गई सरकारी स्कूल की दीवार, BJP बोली- केजरीवाल सरकार के करप्शन का नतीजा

दिल्ली के ईस्ट कैलाश इलाके में दिल्ली सरकार के स्कूल की बाउंड्री वाल गिर गई। बताया जा रहा है कि इसका कंस्ट्रक्शन हाल में कराया गया था। बीजेपी घटना को केजरीवाल सरकार के करप्शन का नतीजा बता रही है।

Abhishek Mishra एएनआई, नई दिल्लीSun, 9 July 2023 01:21 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार को पूरे दिन हुई बारिश में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई। दिल्ली सरकार का ये स्कूल ईस्ट ऑफ कैलाश के गढ़ी मारिया झारिया इलाके में स्थित है। घटना की वजह बारिश बताई जा रही है लेकिन अब इस पर भी सियासत तेज हो गई है। बीजेपी दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है। बता दें, स्कूल दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। 

मामले पर केजरीवाल सरकार पर सियासी हमला करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने तंज कसा,"केजरीवाल के भ्रष्टाचार के चलते दिल्ली सरकार के स्कूल की दीवार गिर गई। ये स्कूल शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में है। ये है केजरीवाल का थर्ड-क्लास शिक्षा मॉडल जहाँ सिर्फ़ झूठा प्रचार किया जाता है, हकीकत कुछ और है। नव निर्मित स्कूल की दीवार गिरना केजरीवाल की पोल खोलता है और ये निर्माण में भ्रष्टाचार का सूचक भी है।"

दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया,''एक बात तो अब पूरी तरह से साफ हो गई है कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में बुरी तरह लिप्त है। स्कूल की पुरानी दीवार पर लीपा-पोती ही कर करोड़ों रूपये इसके निर्माण में गबन कर लिया गया, शिक्षामंत्री आतिशी के क्षेत्र का यह हाल है तो बाकी जगह क्या होगा..?" 

बताया जा रहा है कि स्कूल की जो बॉउंड्री वाल बारिश में ढ़ह गई है वो हाल ही में बनवाई गई थी। स्कूल की दीवार गिरने पर अब सियासी पारा हाई हो रहा है। गनीमत की बात ये है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें