पहले भी सादिक नगर के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी, परिजनों की आपबीती
अभिभावकों ने कहा कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इसी स्कूल में बम होने की सूचना दी गई है। पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों को चाहिए कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को ढूंढ़कर उसको सख्त सजा दी जाए।
सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल में बुधवार सुबह बम की धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया। यह सूचना मीडिया और व्हाट्सऐप पर वायरल होने से अभिभावकों की घंटों सांसें अटकी रहीं। सैकड़ों अभिभावक स्कूल के बाहर जुट गए। स्कूल प्रबंधन और मौके पर पहुंची टीम ने सबसे पहले छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला। इसके बाद तीन बार सर्च अभियान चलाकर बम की तलाश की गई। बम नहीं नहीं मिला। स्कूल की प्रिंसिपल तानिया जोशी ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि धमकी फर्जी थी। इससे पहले भी नवंबर में ईमेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
बदहवास हालत में स्कूल पहुंचे अभिभावक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही अभिभावक बदहवास हालत में स्कूल पहुंचे। स्कूल के बाहर काफी संख्या में अभिभावक जमा हो गए और अपने बच्चों से मिलवाने के लिए प्रशासन से गुहार करने लगे। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों को देखकर बच्चे और परिजन तनाव में थे। कई परिजन बच्चों को गोद में उठाकर तो कुछ गले लगाकर भावुक हो गए। बच्चों को सही सलामत देखकर उनकी की जान में जान आई।
स्कूल प्रशासन ने काफी सतर्कता बरती
स्कूल प्रशासन ने ई-मेल मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी। किसी तरह की भगदड़ न मच जाए, इसलिए स्कूल प्रशासन ने इस बारे में काफी सतर्कता बरती। धीरे-धीरे कक्षाओं को खाली कराया गया। छात्र स्कूल की इमारत से बाहर आ गए, लेकिन तब तक उनको पता नहीं था कि उनको बाहर क्यों लाया गया है। बच्चों को यह समझने में देर लगी कि उनके स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
छोटे बच्चे घटना से अनजान
स्कूल में जब बच्चों को कक्षाओं से जल्दी बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा था तो वे इस घटना से अनजान थे। खासकर छोटी कक्षाओं के बच्चों को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था, वे दोपहर का खाना खा रहे थे। अचानक स्कूल से बाहर लेने जाने से कई बच्चे सदमे में थे। स्कूल के बाहर परिजनों को देखते ही उनसे लिपट गए। स्कूल में बम की सूचना मिलने पर बदहवास हालत में स्कूल पहुंचीं महिला ने बच्चे को गोद में उठा लिया। इस दौरान मां-बेटा काफी डरे हुए थे।
दक्षिणी दिल्ली के सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल में बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना के बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेने पहुंचे गए। इस दौरान स्कूल के बाहर अभिभवकों की भीड़ जमा हो गई।
सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया प्रिंसिपल
द इंडियन स्कूल की प्रिंसिपल तानिया जोशी ने बताया कि बुधवार सुबह ईमेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तुरंत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि अपराधी की जल्द पहचान हो सके। प्रथम दृष्टया यह धमकी फर्जी थी।
पिछले वर्ष 28 नवंबर को भी धमकी मिली थी
पिछले साल 28 नवंबर को इसी स्कूल में ईमेल के जरिए बम की सूचना मिली थी। उस दौरान भी स्कूल को खाली कराकर तलाशी गई थी, लेकिन बम की सूचना फर्जी निकली थी। जांच में पता चला था कि एक जर्मन सर्वर के जरिए ईमेल भेजी गई थी।
ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति को ढूंढ़कर सख्त सजा दी जाए
स्कूल प्रशासन की ओर से सही समय पर सुरक्षा बलों को सूचना देने और बच्चों को बिना किसी असुविधा के निकालने की अभिभावकों ने सराहना की। साथ ही बम की अफवाह फैलाने वालों पर अपना आक्रोश भी जताया। अभिभावकों ने कहा कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब इसी स्कूल में बम होने की सूचना दी गई है। पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों को चाहिए कि ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को ढूंढ़कर उसको सख्त सजा दी जाए। एक अभिभावक ने बताया कि व्हाट्सऐप ग्रुप पर स्कूल में बम होने की जानकारी मिलते ही स्कूल की तरफ भागी।
मुझे अपने बच्चे की चिंता थी। वहां जाकर जब मेरा बेटा मुझसे मिला, तब मुझे राहत मिली। कई परिजनों का हाल मेरे जैसा ही था। स्कूल के गेट पर काफी संख्या में अभिभावक पहुंचे हुए थे। स्कूल प्रबंधन से बार-बार अपने बच्चों से मिलवाने की गुहार लगा रहे थे। सभी दहशत में थे और डरे हुए थे। वहीं एक अन्य अभिभावक ने बताया कि मुझे यह जानकारी मिली थी कि स्कूल आकर अपने बच्चे को ले जाएं। उसके बाद बच्चे को लेने स्कूल पहुंची। वहां पर सभी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर तनाव में दिखे।