Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Body of Delhi civil defence staffer found in Bawana

दिल्ली के बवाना में सिविल डिफेंस कर्मी का शव मिला, आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही पुलिस

उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार को एक 22 वर्षीय सिविल डिफेंस कर्मी का शव सड़क पर पड़ा मिला है। पुलिस ने कहा कि शव पर कई जगह गोली से चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक की...

Praveen Sharma नई दिल्ली। पीटीआई , Sat, 6 March 2021 02:47 PM
share Share

उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार को एक 22 वर्षीय सिविल डिफेंस कर्मी का शव सड़क पर पड़ा मिला है। पुलिस ने कहा कि शव पर कई जगह गोली से चोट के निशान भी मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बवाना के कटेवरा गांव के रहने वाले शशि कादयान के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त (आउटर-नॉर्थ) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कादयान का शव जोगी वाड़ा चौक के पास पड़ा मिला था। डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है।

पुलिस ने बताया कि बवाना थाने में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें