बाइक ने पैर को छुआ, नाबालिगों की युवक से हुई लड़ाई; हाथापाई के बाद चाकू से गोदकर मार डाला
दिल्ली के रोहिणी में दो दिन पहले एक युवक की केवल इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसकी बाइक से एक नाबालिग को हल्की टक्कर लग गई थी। इसे लेकर उनमें तीखी बहस के बाद हाथापाई हुई थी।
दिल्ली में रोजाना नाबालिग क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। रोहिणी में दो दिन पहले एक युवक की केवल इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसकी बाइक से एक नाबालिग को हल्की टक्कर लग गई थी। इसे लेकर उनमें तीखी बहस हुई जिसके बाद मर्डर कर दिया गया। दरअसल, एक भीड़भाड़ वाले बाजार में युवक की बाइक ने किशोर के पैर को छू दिया। बहस के बाद उनमें हाथापाई हुई। इसी बीच एक किशोर ने चाकू निकालकर बाइक सवार के पेट में घोंप दिया।
पुलिस जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से किशोरों पर वयस्कों के की तरह केस चलाने और हत्या के आरोपों का सामना करने की अनुमति देने की मांग कर सकता है। मृतक की पहचान 25 साल के राहुल के तौर पर हुई है। वह बिहार का रहने वाला था और रोहिणी में रहता था। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अपने पिता की हत्या के आरोप में जेल जाने के बाद राहुल कुछ महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक कुछ हफ्ते पहले रोजगार की तलाश में बिहार से दिल्ली आया था और मजदूरी कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 मार्च को रात के 10.30 बजे घटित हुई जब राहुल अपनी बाइक पर दो दोस्तों के बीच में बैठा हुआ था। तीनों उस बाजार गए। दोनों किशोर बाजार में घूम रहे थे तभी बाइक उनमें से एक के पैर को छू गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब उन्होंने इसे लेकर विरोध किया तो राहुल बाइक से उतर गया और उनसे बहस करने लगा। इससे किशोर भड़क गए। तीखी बहस के बाद उनमें हाथापाई होने लगी, इसी दौरान एक किशोर ने चाकू निकाला और राहुल के पेट में कम से कम दो बार वार किया।
राहुल को खून से लथपथ हालत में छोड़कर दोनों किशोर मौके से भाग गए। युवक की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उनमें से एक ने पुलिस को सूचित किया। चाकू के घाव से पीड़ित ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना का पता लगाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। डीसीपी (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया। डीसीपी ने कहा, 'हमने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को एनालाइज किया है और दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया।'