Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bike and truck collide in delhi civil lines two youths killed driver arrested

दिल्ली के सिविल लाइंस में बाइक और ट्रक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत; ड्राइवर गिरफ्तार

दिल्ली के सिविल लाइंस में बाइक और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रेक ड्राइवर को गिरफ्तार करके वाहन जब्त कर लिया गया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 May 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के सिविल लाइंस में शनिवार तड़के ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रेक ड्राइवर को गिरफ्तार करके वाहन सील कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रात 2 बजे कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन को एक एक्सीडेंट के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। हनुमान मंदिर फ्लाईओवर, आईटीओ की तरफ रिंग रोड पर घटनास्थल पर पहुंचने पर, एक मोटरसाइकिल और एक ट्रक मिला।

मोटरसाइकिल सवार पीयूष पुत्र सूरजभान और अंकुर पुत्र वीरेंद्र को ट्रॉमा सेंटर सिविल लाइंस ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में आईपीसी की धारा 279 और 304ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हमलावर वाहन का चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व. केहर सिंह निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, जिसकी उम्र 38 साल है, को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है। क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की गई। मामले में आगे की जांच जारी है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें