Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Big relief for patients with 55 serious diseases will get Rs 2750 monthly pension every month in Faridabad

Pension For Patients : अब ऐसी 55 गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को हर माह मिलेगी 2750 रुपये पेंशन

गंभीर 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को आर्थिक सहायता के तौर पर अब हर माह 2750 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। इससे पहले थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर स्टेज-3 और 4 के मरीजों को ही पेंशन दी जाती थी।

Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, Sun, 14 May 2023 05:55 AM
share Share

गंभीर दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। ऐसे मरीजों को आर्थिक सहायता के तौर पर अब हर माह 2750 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि मरीजों के हित में हरियाणा सरकार ने सराहनीय निर्णय लिया है।

मरीजों के हित में 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को आर्थिक सहायता स्वरूप 2750 रुपये प्रति माह पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से चिन्हित 55 दुर्लभ बीमारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराते हुए पात्र मरीजों को पेंशन देने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं।

इन बीमारियों से ग्रसित मरीज स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार पोम्पे डिजीज, ड्यू केन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जैसी 55 दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी।

इन मरीजों को प्रति माह हरियाणा सरकार की ओर से 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर स्टेज-3 और 4 के मरीजों को ही पेंशन दी जाती थी। अब सरकार की ओर से 55 दुर्लभ बीमारियों को भी सूची में जोड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख