Hindi Newsएनसीआर न्यूज़beware from Fake nursing attendants duping senior citizens in Delhi Noida accused used Justdial to reach people

घर पर आए नर्सिंग अटेंडेंट से सावधान, बुजुर्गों को बना रहे निशाना; Justdial से बड़ा खेल

उसने खुद को अंकित कुमार बताया था और बुजुर्ग के सामने दावा किया था कि वो एक नर्सिंग अटेंडेंट है। बुजुर्ग ने 9 अक्टूबर को उसे बतौर अटेंडेंट रख लिया था लेकिन वो घर में रखे पैसे-गहने लेकर फरार हो गया

Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीTue, 24 Oct 2023 02:44 PM
share Share

दिल्ली-एनसीआर में नर्सिंग अटेंडेंट के नाम पर बुजुर्गों से धोखाधड़ी करने औऱ फिर उनके साथ लूटपाट करने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस क्राइण ब्रांच ने मंगलवार को बताया कि उसने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो खुद को नर्सिंग अटेंडेंट बताकर बुजुर्गों को लूटा करते थे। आरोपियों की पहचान 33 साल के रिंकू कुमार उर्फ अंकित कुमार उर्फ कल्लू तथा 38 साल के प्रमोद कुमार के तौर पर हुई है। रिंकू कुमार को ग्रेटर नोएडा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है जबकि प्रमोद को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित उसके घर से पकड़ा गया है। 

आरोप है कि यह दोनों वरिष्ठ नागरिकों के कीमती सामानों को चुरा लेते थे। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, (क्राइम), रविंद्र यादव ने कहा कि यह मरीजों के घर पर नर्सिंग अटेंडेंट बनकर जाते थे और फिर वहां से बहुमूल्य सामान चुरा लेते थे। इस महीने में पहले रिंकू कुमार ने पटेल नगर में रहने वाले 85 साल के एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया था। उसने खुद को अंकित कुमार बताया था और बुजुर्ग के सामने दावा किया था कि वो एक नर्सिंग अटेंडेंट है। बुजुर्ग ने 9 अक्टूबर को उसे बतौर अटेंडेंट रख लिया था लेकिन 11 अक्टूबर को घर में रखे पैसे और गहने लेकर फरार हो गया। 

पूछताछ के दौरान रिंकू ने खुलासा किया कि वो Justdial के जरिए अपने शिकार का पता लगाता था। वो ऐसे बुजुर्गों को निशाना बनाते थे जिन्हें नर्स की जरूरत हो। इसके अलावा वो किसी घर में बीमार शख्स की तलाश Justdial पर करते थे ताकि वो उन तक पहुंच सकें। अपनी पहचान छिपाने के लिए रिंकू हमेशाा सफेद रंग का मास्क पहनता था। पुलिस ने बताया कि वो बुजुर्गों या उनके घर के सदस्यों से कहता था कि वो उसने इन्फेंक्शन ना फैलने या मरीज की सुरक्षा के लिए मास्क लगाया है। जब रिंकू मरीज के घर से कीमती सामान चुराता था तब प्रमोद घर के बाहर पहरेदारी करता था।  पुलिस ने कहा कि आरोपी इसी तरह आदर्श नगर, साकेत और नोएडा में तीन अन्य केस में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
 

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें